दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी ने अपने के8 और के10 स्मार्टफोन का 2018 वर्ज़न लॉन्च कर दिया है। नया वर्ज़न एशिया, यूरोप, लैटिन अमेरिका और मिडल ईस्ट रीजन में लॉन्च किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन का ऐलान एमडब्ल्यूसी 2018 से ठीक पहले किया है। नए स्मार्टफोन
के8,
के10 (2017) मॉडल के अपग्रेड वर्ज़न होंगे। ये स्मार्टफोन पिछले साल जनवरी में सीईएस 2017 में उतारे गए थे। नए
के8 (2018) और
के10 (2018) कीमत और उपलब्धता के लिए आपको एमडब्ल्यूसी में एलजी के शोकेस इवेंट का इंतज़ार करना होगा।
एलजी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दोनों ही हैंडसेट उसकी पेबल आइडेंटिटी वाले होंगे, जो मौज़ूदा 'के' सीरीज़ का प्रमुख हिस्सा है। के8 का पहली जेनरेशन वाला स्मार्टफोन मार्च 2016 में लॉन्च हुआ था। स्मार्टफोन में 2.5 डी आर्क ग्लास की सुरक्षा दी गई है। फोन तीन रंग विकल्प - औरोरा ब्लैक, मोरक्कन ब्लू और टेरा गोल्ड में आएगा। इसके अलावा हैंडसेट में लो लाइट नॉइज़ रिडक्शन और हाई डाइनैमिक रेंज (एचडीआर) मोड जैसे फीजर दिए जाएंगे। स्मार्टफोन में टाइमर हेल्पर फीचर भी होगा, जो फोटो खींचने के दौरान मददगार होगा। साथ ही कंपनी ने इसमें फ्लैश जंप शॉट की सुविधा भी जोड़ी है, जिसकी मदद से 3 सेकंड के भीतर 20 तस्वीरें ली जा सकती हैं। इन्हें बाद में जोड़कर एक तस्वीर के तौर पर जीआईएफ फॉर्मेट में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फीचर फोन के दोनों कैमरे (फ्रंट और रियर) में सपोर्ट करेगा।
एलजी के8 स्पेसिफिकेशन और फीचर
हैंडसेट एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलता है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला) ऑन-सेल डिस्प्ले दिया गया है। पिक्सल की डेंसिटी 294 पिक्सल पर इंच है। स्मार्टफोन में क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.3 गीगाहर्ट्ज़ है। फोन में 2 जीबी रैम दिए गए हैं। तस्वीरें लेने और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसमें ऑटो शॉट, गेस्चर शॉट, फ्लैश फॉर सेल्फी और क्विक शेयर जैसे अतिरिक्त फीचर जोड़े गए हैं।
स्टोरेज की बात करें तो फोन में 16 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। ज़रूरत पड़ने पर 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करने का विकल्प भी शामिल है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11/बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन को पावर देने के लिए 2,500 एमएएच क्षमता वाली बैटरी दी गई है। फोन का वज़न 152 ग्राम है।
एलजी के10 (2018) स्पेसिफिकेशन और फीचर
यह हैंडसेट एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलता है। फोन में 5.3 इंच का एचडी ऑनसेल डिस्पले है। पिक्सल की डेंसिटी 277 पीपीआई है। स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 3 वेरिएंट - एलजी 10+, ऑरिजिनल के10 और के10 अल्फा में काम करता है। जुगलबंदी के लिए इनमें 3 जीबी और 2 जीबी रैम दिए गए हैं। प्रोसेसर की सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.5 गीगाहर्ट्ज़ है। बता दें कि के10 प्लस और के10 वेरिएंट में 13 व 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। के10 (2018) का फ्रंट कैमरा खास तौर से सेल्फी के लिए बुकेह इफेक्ट को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस फीचर है, जो सामान्य ऑटोफोक्स तकनीक से 23 फीसदी तेज़ है।
के10 प्लस में 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जबकि के10 और के10 अल्फा में 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। सभी 3 वेरिएंट में 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी के विकल्प शामिल हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, जो क्विक शटर और क्विक कैप्चर के दौरान मददगार है। साथ ही उंगली से एक बार टच कर स्क्रीनशॉट भी लिए जा सकते हैं। फोन में 3,000 एमएएच क्षमता वाली बैटरी इस्तेमाल हुई है। फोन का वज़न 162 ग्राम है।
एलजी के8 (2018) और के10 (2018) स्मार्टफोन को एमडब्ल्यूसी 2018 में पेश करेगी। कीमत और फोन की उपलब्धता की जानकारी लॉन्च होने के साथ ही जारी की जाएगी। पिछले सप्ताह खबर आई थी कि एलजी वी30 के 2018 वर्ज़न पर काम कर रही है, जिसके एमडब्ल्यूसी में लॉन्च होने की चर्चाएं तेज़ हैं।