Lenovo Zuk Z1 के ग्लोबल वर्ज़न में होगा Cyanogen OS 12.1

विज्ञापन
NDTV Correspondent, अपडेटेड: 21 अगस्त 2015 14:36 IST
लेनेवो (Lenovo) के ज़ूक ज़ेड1 (Zuk Z1) स्मार्टफोन का इंटरनेशल वेरिएंट सायनोजेन ओएस 12.1 (Cyanogen OS 12.1) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इस हैंडसेट को महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था। चीन वाले वर्ज़न में एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप (Android 5.1.1 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम के ऊपर कंपनी ने अपने ZIUI स्किन का इस्तेमाल किया है।

कंपनी ने शुक्रवार को Google+ पेज पोस्ट किया, "ZUK के Z1 स्मार्टफोन के इंटरनेशनल वेरिएंट का ऑपरेटिंग सिस्टम बनने पर Cyanogen उत्साहित है।'' इस पोस्ट के जरिए Z1 के ग्लोबल लॉन्च की तारीख का भी पता चला। पोस्ट लिखा गया है, "Z1 के लिए अक्टूबर महीने तक का इंतज़ार कीजिए!" दावा किया गया है कि चीनी मार्केट में मात्र 1 हफ्ते के अंदर इस स्मार्टफोन के लिए 2 मिलियन ज्यादा की प्री-ऑर्डर बुकिंग हुई है।

यह Cyanogen के लिए तीसरी बड़ी ओएस पार्टनरशिप है। इससे पहले OnePlus और Micromax के डिवाइस इस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ चुके हैं।

ये तो बात हुई सॉफ्टवेयर की। जहां तक Zuk Z1 के इंटरनेशलन वर्ज़न के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन का सवाल है तो यह चीन वाले वर्ज़न जैसा ही रहेगा।

आपको बता दें कि Lenovo का Zuk Z1 स्मार्टफोन CNY 1,799 (करीब 18,250 रुपये) में मिलेगा। Zuk Z1 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 pixels) डिस्प्ले है। इसके फ्रंट पैनल में होम बटन दिया गया है। गौर करने वाली बात है कि Z1 स्मार्टफोन में मौजूद होम बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर के तौर पर भी काम करेगा। डिवाइस 2.5GHZ Qualcomm Snapdragon 801 प्रोसेसर के साथ आएगा। हैंडसेट में 3GB का रैम (RAM) और Adreno 330 GPU भी होगा। डिवाइस डुअल नैनो-सिम कार्ड को सपोर्ट करता है और यह एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप (Android 5.1.1 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 64GB है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। डिवाइस में 4100mAh की बैटरी है।
Advertisement

स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। रियर कैमरे में Sony का सेंसर (IMX214) और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) मौजूद है। यह एक और फीचर है जो आम तौर हाई-एंड स्मार्टफोन देखने को मिलता है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। डिवाइस में 4100mAh की बैटरी है। डिवाइस के व्हाइट और ग्रे कलर वेरिएंट उपलब्ध होंगे। Zuk Z1 स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.7x77.3x8.9mm है और वज़न 175 ग्राम।

इस दौरान कंपनी ने एक ऐसा प्रोटोटाइप स्मार्टफोन भी पेश किया जिसका डिस्प्ले पारदर्शी (transparent) है। स्क्रीन पर कोई फ्रेम नहीं है और डिस्प्ले शीशे की तरह पारदर्शी हैं। यह प्रोटोटाइप डिवाइस एक आम स्मार्टफोन की तरह ही काम करता है। इस पर तस्वीरें दिखती हैं। कॉल किया जा सकता है। म्यूजिक प्ले करने के अलावा भी इस डिवाइस से ढेरों काम किए जा सकते हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart का दिवाली ऑफर, 3500 रुपये सस्ता हुआ Realme का 50MP कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple ने भारत में लॉन्च किया नया MacBook Pro, M5 चिप, 14.2 इंच डिस्प्ले, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. Apple ने M5 चिप के साथ भारत में लॉन्च किया iPad Pro, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  3. Honor Magic 8 सीरीज हुई लॉन्च, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. पैरेंट्स के लिए खुशखबरी! Instagram में टीनेजर्स नहीं देख सकेंगे एडल्ट कंटेंट, जानें क्या है PG-13 फिल्टर?
  5. पॉपुलर यूट्यूबर के हाथ में फट गया Google का फोल्डेबल फोन, वीडियो में कैप्चर हुई पूरी घटना
  6. Realme GT 8 सीरीज अगले सप्ताह होगी लॉन्च, Pro मॉडल में मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा
  7. iQOO Neo 11 के लॉन्च की तैयरी, 7,500mAh हो सकती है बैटरी
  8. नहीं मिस होगा किसी का WhatsApp Status, तुरंत मिलेगा नोटिफिकेशन! जानें क्या है अपकमिंग फीचर?
  9. YouTube ने टीनएजर्स के लिए मेंटल हेल्थ और वेलबीइंग सेक्शन किया लॉन्च, स्पेशल कंटेंट होगा पेश
  10. Starlink के सैटेलाइट गिर रहे हैं! पृथ्वी के लिए नया खतरा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.