अगर आपको एक ऐसा हाई-एंड स्मार्टफोन मिल जाए जिसकी बैटरी लाइफ भी शानदार हो, तो होगा ना सोने पर सुहागा। हो सकता है कि ऐसा जल्द ही संभव हो जाए क्योंकि लेनेवो (Lenovo) जल्द ही पावरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। लेनेवो वाइब पी1 (Lenovo Vibe P1) को चीन के एक थर्ड-पार्टी ऑनलाइन रिटेलर की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग तो इसी ओर इशारा कर रही है कि डिवाइस जल्द ही लॉन्च होगा। संभव है कि इस हैंडसेट को अगले महीने होने वाले IFA ट्रेड शो में पेश किया जाए। इस हैंडसेट की सबसे बड़ी खासियत है 5000mAh की बैटरी।
कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी डिवाइस को हाल में चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट Tenaa पर लिस्ट किया गया था। हालांकि, वहां पर स्पेसिफिकेशन थोड़े अलग थे। ऑनलाइन रिटेलर के मुताबिक, Lenovo Vibe P1 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 pixel) डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन होगा। डिवाइस Snapdragon 615 octa-core प्रोसेसर के साथ आएगा जो 1.5GHz की स्पीड पर काम करेगा। ग्राफिक्स के लिए डिवाइस में Adreno 405 GPU दिया गया है और यह 3GB RAM के साथ आएगा। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB होने का दावा किया गया है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट होने की भी बात कही गई है।
लिस्टिंग के मुताबिक, Vibe P1 में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस डुअल-सिम स्मार्टफोन में 4G LTE के लिए सपोर्ट मौजूद है। एंड्रॉयड 5.1 (Android 5.1) पर बेस्ड Vibe P1 की सबसे बड़ी खासियत 5,000mAh की बैटरी है। डिवाइस को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 24-watt चार्जिंग क्षमता दी गई है।
हालांकि, इसकी कीमत कई लोगों को निराश कर सकती है।
Pandawill.com की लिस्टिंग को सही मानें तो यह करीब 20,500 रुपये में मिलेगा जो पहली नज़र थोड़ा ज्यादा नज़र आता है। क्योंकि इस स्मार्टफोन के ज्यादातर फ़ीचर
Xiaomi के Mi 4i (कीमत 12,999 रुपये) और Lenovo के
K3 Note (करीब 9,999 रुपये) से मेल खाते हैं, फ़र्क सिर्फ बड़ी बैटरी का है।
वैसे अधीर मत होइए। आधिकारिक पुष्टि के लिए सिर्फ 2 हफ्तों का ही तो इंतजार करना होगा।