हैंडसेट निर्माता कंपनी Lenovo ने मार्च में S5 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अगले सप्ताह 18 अक्टूबर को Lenovo S5 Pro को लॉन्च किया जाएगा। टीजर पोस्टर से इस बात का खुलासा हुआ कि स्मार्टफोन में दो सेल्फी कैमरे हो सकते हैं। याद करा दें कि लेनोवो एस5 में सिंगल फ्रंट कैमरा और रियर पर दो रियर कैमरे दिए गए हैं। लेनोवो एस5 प्रो को साइट TENAA पर स्पॉट किया गया है। टीना पर Lenovo S5 Pro के स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है।
Lenovo ने लॉन्च इवेंटे को कंफर्म करने के लिए
Weibo पर इनवाइट पोस्टर को पब्लिश किया है। पोस्टर में स्मार्टफोन का आउटलाइन नजर आ रहा है, जो फ्रंट पैनल पर दो सेल्फी कैमरे की और इशारा कर रहा है। लेनोवो ब्रांड का यह स्मार्टफोन 6.18 इंच का डिस्प्ले, 3,500एमएएच की बैटरी, डुअल फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप, स्टोरेज और रैम के कई विकल्प और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
टीना लिस्टिंग के मुताबिक, डुअल सिम वाला Lenovo S5 Pro (मॉडल नंबर L58041) एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें 6.18 इंच (1080x2246 पिक्सल) फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ 19:9 आस्पेक्ट रेशियो होगी। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेनोवो का यह फोन 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम/ + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया जा सकता है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
अब बात कैमरा सेटअप की। एलईडी फ्लैश के साथ बैक पैनल पर 20 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर रहेंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 154.5x75.45x7.7 मिलीमीटर और इसका वजन 160 ग्राम है। फोन में जान फूंकने के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी। कनेक्टिविटी की बात करें तो Lenovo S5 Pro 4जी वोल्ट, वाईफाई एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5 और जीपीएस सपोर्ट के साथ आ सकता है। सिक्योरिटी के लिए बैक पैन पर फिंगरप्रिंट सेंसर, वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। यह फोन ब्लैक, रेड, गोल्ड, सिल्वर और व्हाइट रंग में लॉन्च किया जा सकता है।