स्मार्टफोन बाजार में इस हफ्ते कौन-कौन से मोबाइल हैंडसेट हुए लॉन्च? भारत में किन स्मार्टफोन की बिक्री हुई शुरू? आज हम आपको बताएंगे इस हफ्ते लॉन्च होने वाले सभी बड़े स्मार्टफोन के बारे में। उन फोन के बारे में जिनका मोबाइल फैंस को लंबे समय से इंतज़ार था। जानें बहु-प्रतीक्षित एचटीसी बोल्ट, असूस ज़ेनफोन 3 मैक्स और मोटो एम स्मार्टफोन सहित कई दूसरे स्मार्टफोन की ख़ासियत व कीमत के बारे में।
लेनोवो फैब 2 प्लसलेनोवो ने मंगलवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन फैब 2 प्लस
लॉन्च कर दिया। लेनोवो फैब 2 प्लस की कीमत 14,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर मिलेगा।
लेनोवो फैब 2 प्लस 6.4 इंच फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी8783 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन में 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। लेनोवो फैब 2 प्लस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। यह फोन हाइब्रिड डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है। इसमें डुअल एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ, लेज़र ऑटोफोकस, अपर्चर एफ/2.0, आईएसपीएस और 1.34 माइक्रोन पिक्सल के साथ 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है। फोन में सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। लेनोवो फैब 2 प्लस में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। इस फोन में 4050 एमएएच की बैटरी है।
हाइव प्राइमहाइव टेक्नोलॉजी ने इस हफ्ते भारत में अपना फ्लैगशिप 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन
लॉन्च कर दिया। हाइव प्राइम की कीमत 17,999 रुपये है। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 20 नवंबर शुरू होगी।
हाइव प्राइम स्मार्टफोन में 5.7 इंच फुल एचडी स्क्रीन है। इस फोन में डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स20 प्रोसेसर है। इस फोन में 4 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हाइव प्राइम में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसमें रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। हाइव का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन को पावर देने का काम करेगी 3500 एमएएच की बैटरी है।
असूस ज़ेनफोन 3 मैक्सअसूस बुधवार को असूस ज़ेनफोन 3 मैक्स के भारत में दो वेरिएंट
लॉन्च किए गए हैं।
ज़ेनफोन 3 मैक्स (ज़ेडसी553केएल) और
ज़ेनफोन 3 मैक्स ज़ेडसी520टीएल की कीमत क्रमशः 17,999 और 12,999 रुपये है। ज़ेनफोन 3 मैक्स ज़ेडसी520 टीएल आज से सभी बड़े ऑफलाइन व ऑनलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है। जबकि ज़ेनफोन 3 मैक्स ज़ेडसी553केएल 16 नवंबर से मिलेगा।
ज़ेनफोन 3 मैक्स की सबसे बड़ी खासियत है इसमे दी गई 4100 एमएएच की बैटरी। दोनों वेरिएंट में यही बैटरी दी गई है। असूस ज़ेनफोन 3 मैक्स (ज़ेडसी553केएल) एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इस फोन में 5.5 इंच डिस्प्ले है। फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम है। इसमें डुअल एलईडी फ्लैश व अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। फोन में 84 डिग्री वाइड एंगल लेंस और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
असूस ज़ेनफोन 3 मैक्स (ज़ेडसी520टीएल) स्मार्टफोन भी एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इस फोन में 5.2 इंच एचडी डिस्प्ले है। इसमें 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 3 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम है। असूस ज़ेनफोन 3 मैक्स में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इस फोन की स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
ब्लैकबेरी डीटेक50 और ब्लैकबेरी डीटेक60ब्लैकबेरी ने बुधवार को भारत में अपने नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन डीटेक50 और डीटेक 60
लॉन्च कर दिए। ब्लैकबेरी डीटेक50 और डीटेक60 की कीमत 21,990 और 46,990 रुपये है। डीटेक50 स्मार्टफोन इस सप्ताह के आखिर से जबकि डीटेक60 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
ब्लैकबेरी डीटीईके50 में 5.2 इंच का फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन आईपीएस एलटीपीएस डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 सीपीयू, 2 जीबी / 3 जीबी रैम है। ब्लैकबेरी डीटीईके50 में इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (512 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें डुअल टोन एलईडी फ्लैश, पीडीएफ और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। इसमें 2610 एमएएच की बैटरी है।
ब्लैकबेरी डीटेके60 एंड्रॉयड स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का क्वाडएचडी एमोलेड डिस्प्ले है।1.6 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। 4 जीबी रैम के साथ इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसमें पीडीएएफ और डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस 21 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। हैंडसेट में 3000 एमएएच की बैटरी है।
मोटोरोला मोटो एममोटोरोला मोटो एम को कंपनी की चीन की वेबसाइट पर इस हफ्ते
लिस्ट कर दिया गया। मोटोरोला मोटो एम की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 19,700 रुपये) है।
मोटोरोला मोटो एम में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। इस फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी15 ऑक्टा-कोर सीपीयू है। फोन में 4 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। इस फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन में पीडीएएफ और फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो चैटिंग के लिए एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा भी है। इस फोन में 3050 एमएएच बैटरी है।
एचटीसी बोल्टएचटीसी ने स्प्रिंट के साथ मिलकर अपना बहु-प्रतीक्षित हाई-एंड स्मार्टफोन बोल्ट लॉन्च कर दिया। नया एचटीसी बोल्ट शुक्रवार से स्प्रिंट स्टोर के साथ कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस फोन की करीब 600 डॉलर या 40,250 रुपये है। इस फोन को 24 महीने के लिए 25 डॉलर प्रति माह की ईएमाई पर खरीदा जा सकता है।
बात करें स्पेसिफिकेशन की तो इस फोन में 5.5 इंच क्वाडएचडी डिस्प्ले है। यह एचटीसी का पहला वाटर-रेसिस्टेंस एल्युमिनियम यूनिबॉडी डिवाइस है। यह फोन वाटर व डस्ट रेसिस्टेंस के लिए आईपी57 रेटिंग के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। हैंडसेट में एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी एक्सपेंडबल (2 टीबी तक) स्टोरेज है। इसमें ओआईएस (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो 4के वीडियो रिकॉर्डिंग और पीडीएएफ (फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस) के साथ आता है। स्क्रीन फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। एचटीसी बोल्ट में 3200 एमएएच की बैटरी है।