Lenovo Legion Phone Duel 2 स्मार्टफोन को चीन में Lenovo Legion Phone 2 Pro के नाम से लॉन्च किया गया है। वहीं, अब इस फोन पर चीन में दो साल तक की वॉरंटी मिलने वाली है, जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने सार्वजनिक की है। बता दें, यह फोन इस महीने की शुरुआत में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। लेनोवो लीजन फोन 2 प्रो एक गेमिंग फोन है, जिसमें ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो कि फोन में गेमिंग अनुभव को और भी शानदार बना देते हैं, जैसे कि डुअल कूलिंग फैन्स, अल्ट्रासॉनिंक शोल्डर ट्रिगर्स, साइड माउंटेड चार्जिंग पोर्ट आदि। इसके अलावा इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और पॉप-अप सेल्फी शूटर शामिल किया गया है। फोन में दो कलर ऑप्शन और मल्टीपल स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन दिए गए हैं।
Lenovo ने ऐलान किया है कि कंपनी
Lenovo Legion Phone 2 Pro स्मार्टफोन पर चीन में दो साल तक की वॉरंटी देगी। यह वॉरंटी स्मार्टफोन खरीद तारीख से लागू हो जाएगी, जो कि दो साल तक ज़ारी रहेगी। उदाहरण के तौर पर स्मार्टफोन बिल जिस तारीख को जनरेट किया गया है, उस तारीख से लेकर दो साल तक डिवाइस पर कंपनी वॉरंटी देगी। इसके अलावा, कंपनी ने प्रोडक्ट
पेज भी साझा किया है, जहां यूज़र्स वॉरंटी संबंधित टर्म्स एंड कंडिशन्स को विस्तार से पढ़ सकते हैं।
Lenovo Legion Phone Duel 2 price
चीन में Lenovo Legion Phone 2 Pro नामक फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की
कीमत CNY 3,699 (लगभग 42,200 रुपये) है। वहीं, 12 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,099 (लगभग 46,700 रुपये) है। फोन का 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,399 (लगभग 50,100 रुपये), 16 जीबी + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,299 (लगभग 60,400 रुपये) और 18 जीबी + 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 5,999 (लगभग 68,400 रुपये) है। इन फोन में भी वही दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए चीन में उपलब्ध हैं। फोन की सेल इस महीने में ही शुरू की जाएगी।
Lenovo Legion Phone Duel 2 specifications, features
डुअल-सिम (नैनो)
लेनोवो लीजन फोन डुएल 2 फोन Android 11 आधारित ZUI 12.5 पर काम करता है। फोन में आपको 6.95 इंच फुल-एचडी+ (2,460x1,080 पिक्सल) 8 बिट एचडीआर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़, 20:5:9 आस्पेक्ट रेशिया, 720 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट और 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इस फोन को HDR10+ सर्टिफिकेशन प्राप्त है। यही नहीं डिस्प्ले में 111.1 प्रतिशत डीसीआई-पी3 कलर गामुट कवरेज, टीयूवी लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन शामिल है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ Adreno 660 जीपीयू और 18 जीबी LPDDR5 रैम दिया गया है। वहीं, फोन में 512 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए लीजन फोन डुएल 2 फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.9 लेंस व OmniVision OV64A इमेज सेंसर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और f/2.2 अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में f/2.0 लेंस के 44 मेगापिक्सल का Samsung GH1+ कैमरा दिया गया है, जो साइड पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल में स्थित है। इस पोजीशनिंग को देने के पीछे का आइडिया गेमर्स को उनके लेनोवो लीजन फोन डुएल 2 पर गेमिंग की इज़ाजत देना है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए हैं। सेंसर्स की बात करें, तो इसमें आपको इलेक्ट्रिसिटी कंपास, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, 3डी मोशन सेंसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। बैटरी की बात करें, तो फोन में 5,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 2,750 एमएएच यूनिट्स में विभाजित है। इसमें जब दोनों यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से कनेक्टिड होते हैं, तो 90 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं, सिंगल पोर्ट पर 65 वॉट फास्ट चार्जिंग मिलती है। डायमेंशन की बात करें, तो 176x78.5x9.9mm फोन का भार 259 ग्राम है।