Lenovo K12 और Lenovo K12 Pro स्मार्टफोन को पिछले दिनों ही चीन में क्रमश: Moto E7 Plus और Moto G9 Power के रीब्रांडेड वर्ज़न के रूप में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब इनके ग्लोबल वेरिएंट को लेकर भी जानकारी सामने आई है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो लेनोवो के12 स्मार्टफोन को जल्द ही चीन से बाहर लॉन्च किया जाने वाला है। यही नहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लेनोवो के12 का ग्लोबल वेरिएंट Moto E7 का रीब्रांडेड वर्ज़न के तौर पर दस्तक देगा। इसके साथ ही इस फोन का एक्सक्लूसिव रेंडर भी रिपोर्ट में साझा किया गया है।
टिपस्टर सुधांशू के कॉलेब्रेशन में Mysmartprice की
रिपोर्ट में
Lenovo K12 के ग्लोबल वेरिएंट का रेंडर साझा किया गया है, जो कि काफी हद तक Moto E7 के समान नज़र आया है। इसके आधार पर रिपोर्ट में कहा गया है कि लेनोवो के12 का ग्लोबल वेरिएंट मोटो ई7 का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है। आपको बता दें, Lenovo K12 और Lenovo K12 Pro स्मार्टफोन को चीन में क्रमश:
Moto E7 Plus और
Moto G9 Power के रीब्रांडेड वर्ज़न के रूप में लॉन्च किया जा चुका है। दोनों ही लेनोवो के12 और लेनोवो के12 प्रो स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस हैं और इनमें सिंगल रैम व स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन दी गई है। लेनोवो के12 यदि असल में मोटो ई7 का रीब्रांडेड वर्ज़न होता है, तो इसके स्पेसिफिकेशन भी मोटो ई7 के समान होने चाहिए।
मोटो ई7 का रीब्रांडेड वर्ज़न होने के नाते लेनोवो के12 स्मार्टफोन 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले से लैस होगा। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा। वहीं, फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की होगी।
आपको बता दें, लेनोवो के12 के 4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 799 (लगभग 9,000 रुपये) है। यह फोन ग्रेडिएंट ब्लू और ग्रेडिएंट ग्रे कलर ऑप्शन में आते हैं।
लेनोवो के12 के ग्लोबल लॉन्च की जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है।