चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी लेईको भारत में
8 जून को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। इसके लिए लेईको ने मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं। कयास लगाए गए हैं कि इस इवेंट में लेईको ले 2, ले 2 प्रो और ले मैक्स 2 को स्थानीय मार्केट में पेश किया जाएगा।
इस बीच
लेईको ले 2 स्मार्टफोन को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने से पहले एक ई-कॉमर्स साइट पर कीमत के साथ लिस्ट कर दिया गया है।
ईबे इंडिया की वेबसाइट पर लेईको ले 2 स्मार्टफोन 22,999 रुपये में उपलब्ध है। ख़बर लिखे जाने के वक्त बुकिंग कराने पर हैंडसेट को 1-2 जून के बीच डिलीवर करने की जानकारी भी दी गई थी।
गौर करने वाली बात है कि लिस्टिंग में जिस कीमत का ज़िक्र है वो ज्यादा लगती है। क्योंकि अभी
चीन में इसका दाम 200 डॉलर (करीब 13,200 रुपये) है। ऐसे में कीमत में इतना बड़ा अंतर होने का सवाल नहीं उठता।
अब बात लेईको ले 2 के स्पेसिफिकेशन की। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है जिसकी डेनसिटी 403 पीपीआई है। फोन 2.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाले डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स20 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 3 जीबी रैम है और ग्राफिक्स के लिए माली जीपीयू है। डुअल-टोन एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ फीचर के साथ ले 2 में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। बैटरी 3000 एमएएच की है और कनेक्टिविटी फीचर ले मैक्स 2 की तरह ही हैं।
ले 2 स्मार्टफोन पिछले साल पेश किए गए ले 1 से प्रोसेसर, कैमरा, स्टोरेज और बैटरी के मामले में बेहतर है।