Lava Z41 Launched: लावा ज़ेड41 को भारत में लॉन्च किया गया है। इस बजट फोन के दो कलर वेरिएंट मार्केट में उतारे गए हैं। अहम खासियतों की बात करें तो लावा ज़ेड51 स्मार्टफोन 2,500 एमएएच बैटरी, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट (128 जीबी तक) और 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है। फोन में डुअल 4जी वीओएलटीई फीचर है। फोन में डेटा की खपत कम करने के लिए यूट्यूब गो पहले से इंस्टॉल है। याद रहे कि Lava ने हाल ही में भारतीय मार्केट में 7,999 रुपये में लावा ज़ेड93 को लॉन्च किया था। आइए अब आपको Lava Z41 की भारत में कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देते हैं।
Lava Z41 price in India, availability
लावा ज़ेड41 की कीमत 3,899 रुपये है। इसे मिडनाइट ब्लू और एंबर रेड रंग में उपलब्ध कराया गया है। फोन की बिक्री 60,000 रिटेल आउटलेट में शुरू हो चुकी है।
लावा ज़ेड41 फोन को खरीदने पर जियो सब्सक्राइबर्स को 1,200 का इंस्टेंट कैशबैक और 50 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा।
Lava Z41 specifications
लावा ज़ेड41 एंड्रॉयड पाई (गो एडिशन) पर आधारित स्टार ओएस वी5.0 लाइट पर चलता है। डुअल-सिम लावा ज़ेड41 में 5 इंच का डिस्प्ले है। यह 197 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी से लैस है। फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ स्प्रेडट्रम एससी9832ई क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है। फोन में 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी है।
स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का सेंसर भी दिया गया है। हैंडसेट रियल टाइम बोकेह, ब्यूटी मोड, एचडीआर मोड, बर्स्ट मोड, ऑडियो नोट, पनोरमा, नाइट शॉट, स्मार्ट स्लीप जैसे कैमरा फीचर्स से लैस है।
Lava Z41 की बैटरी 2,500 एमएएच की है। इसके बारे में 21 घंटे तक के टॉक टाइम देने का दावा है। फोन का डाइमेंशन 143x73.5x10.35 मिलीमीटर है और वज़न 160 ग्राम। कनेक्टिविटी फीचर्स में माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, यूएसबी ओटीजी, ब्लूटूथ 5, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, जीपीएस/ ए-जीपीएस और एफएम रेडियो शामिल हैं।