पिछले महीने कल्ट बियॉन्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद, अब कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है। कल्ट ग्लैडिएटर स्मार्टफोन कंपनी का नया बजट डिवाइस है। कल्ट ग्लैडिएटर एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर मिलेगा और अभी फोन के लिए ई-कॉमर्स साइट पर पेज बनाया गया है जहां फोन के बारे में जानकारी पाने के लिए नोटिफाई मी का विकल्प है। कल्ट ग्लैडिएटर की कीमत 6,999 रुपये है और इसकी बिक्री 24 सितंबर से शुरू होगी। फोन ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा। स्मार्टफोन में 4000 एमएएच बैटरी और एंड्रॉयड 7.0 नूगा जैसी कई अहम ख़ूबियां हैं। इसके साथ ही कंपनी फोन खरीदने के 365 दिन के अंदर तक स्क्रीन टूटने पर वन टाइम स्क्रीन ब्रेकेज वारंटी भी दे रही है। इसके अलावा रिलांयस जियो का 20 जीबी अतिरिक्त 4जी डेटा भी मिलेगा।
कल्ट ग्लैडिएटर की सबसे अहम ख़ासियत है इसमें दी गई 4000 एमएएच की बैटरी। कंपनी का दावा है कि भरपूर इस्तेमाल के साथ फोन की बैटरी एक पूरे दिन तक चल जाएगी। कल्ट ग्लैडिएटर डुअल सिम सपोर्ट करता है। और इसमें दो सिम कार्ड व एक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करने के लिए अलग स्लॉट दिए गए हैं। फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है और इससे किसी कॉल का जवाब देने और तस्वीरें कैद करने जैसे दूसरे काम भी किए जा सकते हैं। फोन में नोटिफिकेशन के लिए एलईडी लाइट है। इसके साथ ही स्मार्ट वेक फ़ीचर भी है जिससे फोन को अनलॉक किए बिना ही ऐप खोल सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कल्ट ग्लैडिएटर में एक 5.5 इंच (1280 x 720 पिक्सल्स) एचडी ऑनसेल आईपीएस डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस है। फोन में 1.25 गीगाहर्टज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी 6737 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू है। फोन में मल्टीटास्किंग के लिए 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो चैट के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा है। कैमरा फेस ब्यूटी और फोटो फिल्टर के साथ आता है।
कल्ट ग्लैडिएटर स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। फोन का डाइमेंशन 156.9 x 77.2 x 9.3 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई के अलावा, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी) और एफएम रेडियो जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।