कार्बन ने पेश किए चार नए स्मार्टफोन, कीमत 2,890 रुपये से शुरू

कार्बन ने पेश किए चार नए स्मार्टफोन, कीमत 2,890 रुपये से शुरू
विज्ञापन
देश की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन ने त्योहारों के सीज़न को ध्यान में रखते हुए मंगलवार नए स्मार्टफोन और फ़ीचर फोन पेश किए। कंपनी ने चार नए स्मार्टफोन अल्फा 112, अल्फा ए91 पावर, अल्फा ए93 पॉप और टाइटेनियम एस205 प्लस लॉन्च किए। इसके साथ दो नए फ़ीचर फोन के18 जंबो और एम105 भी पेश किए।

एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले कार्बन अल्फा 112, अल्फा 119 पावर, अल्फा ए93 पॉप और टाइटेनियम एस205 प्लस की कीमत क्रमशः 2,890, 3,290, 3,490 और 6,790 रुपये है। वहीं, फ़ीचर फोन के18 जंबो और एम105 कीमत क्रमशः 990 और 940 रुपये है। कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि त्योहारी सीज़न में टाइटेनियम माक फाइव, टाइटेनियम माक टू और टाइटेनियम एस201 हैंडसेट पर 50 फीसदी तक की छूट मिलेगी। छूट ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीददारी करने पर दी जाएगी।

कार्बन टाइटेनियम एस205 प्लस एक डुअल सिम डिवाइस है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले है जिसपर ड्रैगन ट्रेल ग्लास प्रोटेक्शन मौजूद है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद है 2 जीबी का रैम। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो टाइटेनियम एस205 प्लस में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा हैृ। इसमें 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। स्मार्टफोन में 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। यह 2200 एमएएच की बैटरी से लैस है।
karbonn alfa a93 pop
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाला कार्बन अल्फा ए93 पॉप एक डुअल सिम डिवाइस है। इसमें 4.5 इंच का एफडबल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। हैंडसेट में 512 एमबी का रैम है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। हैंडसेट को पावर देने का काम करेगी 1400 एमएएच की बैटरी। डिवाइस के कनेक्टिविटी फ़ीचर टाइटेनियम एस205 प्लस वाले ही हैं।
karbonn alfa a91 power
कार्बन अल्फा ए91 पावर एक डुअल सिम डिवाइस है जो आउट ऑफ बॉक्स पुराने एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसमें 4 इंच का डबल्यूवीजीए (800x480 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले, 1 गीगाहर्ट्ज़ का प्रोसेसर, 256 एमबी का रैम, 512 एमबी की इनबिल्ट स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट (32 जीबी तक) और 2000 एमएएच की बैटरी है। इसके कनेक्टिविटी फ़ीचर और कैमरा सेटअप कार्बन अल्फा ए93 पॉप वाले ही हैं।
karbonn alfa 112
एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन पर चलने वाला कार्बन अल्फा 112 एक डुअल सिम डिवाइस है। इस हैंडसेट के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन कार्बन अल्फा ए91 पावर जैसे ही हैं, फ़र्क सिर्फ 3जी कनेक्टिविटी का है। इसमें 1300 एमएएच की बैटरी है।

अब बात फ़ीचर फोन की। कार्बन के18 जंबो एक डुअल-सिम फोन है। इसमें 2.4 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, वीजीए (0.3 मेगापिक्सल) रियर कैमरा, एफएम रेडियो, जीपीआरएस, ब्लूटूथ और 1800 एमएएच की बैटरी है। वहीं, कार्बन के-टच एम105 में 1.8 इंच का डिस्प्ले है। इसमें एक डिजिटल रियर कैमरा और 800 एमएएच की बैटरी है। इसके बाकी स्पेसिफिकेशन कार्बन के18 जंबो जैसे ही हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 6000mAh बैटरी, 90W चार्जिंग वाली POCO X7 सीरीज का ग्लोबल प्राइस लीक! लॉन्च से पहले जानें सबकुछ
  2. डेली 2GB डाटा मिलेगा 56 दिनों तक, Jio, Airtel और VI के 629 रुपये वाले प्लान में गजब फायदे
  3. 4 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Redmi Note 13 5G, जानें पूरी डील
  4. IIT Kanpur ने जारी की Rs 2.16 लाख तक सैलेरी वाली कई जॉब वैकेंसी, 31 जनवरी है आखिरी डेट! ऐसे अप्लाई करें ऑनलाइन
  5. 2025 की शुरुआत में दिखेगी 'ग्रहों की परेड'! नोट कर लें समय और तारीख
  6. Hyundai ने शुरू की क्रेटा इलेक्ट्रिक के लिए बुकिंग, 473 किलोमीटर तक की रेंज
  7. बर्फीले तूफान की चपेट में अमेरिका! मौसम विज्ञानियों ने किया अलर्ट
  8. 4K वीडियो, Dolby Atmos सपोर्ट के साथ LG ने नए प्रोजेक्टर किए पेश, जानें खास फीचर्स
  9. Apple की चिप को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में ये 2 कंपनियां, लाएंगी पावरफुल प्रोसेसर!
  10. 6100mAh बैटरी, 50MP RYYB कैमरा के साथ Huawei Enjoy 70X हुआ लॉन्च, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »