कार्बन ने पेश किए चार नए स्मार्टफोन, कीमत 2,890 रुपये से शुरू

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 28 अक्टूबर 2015 14:03 IST
देश की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन ने त्योहारों के सीज़न को ध्यान में रखते हुए मंगलवार नए स्मार्टफोन और फ़ीचर फोन पेश किए। कंपनी ने चार नए स्मार्टफोन अल्फा 112, अल्फा ए91 पावर, अल्फा ए93 पॉप और टाइटेनियम एस205 प्लस लॉन्च किए। इसके साथ दो नए फ़ीचर फोन के18 जंबो और एम105 भी पेश किए।

एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले कार्बन अल्फा 112, अल्फा 119 पावर, अल्फा ए93 पॉप और टाइटेनियम एस205 प्लस की कीमत क्रमशः 2,890, 3,290, 3,490 और 6,790 रुपये है। वहीं, फ़ीचर फोन के18 जंबो और एम105 कीमत क्रमशः 990 और 940 रुपये है। कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि त्योहारी सीज़न में टाइटेनियम माक फाइव, टाइटेनियम माक टू और टाइटेनियम एस201 हैंडसेट पर 50 फीसदी तक की छूट मिलेगी। छूट ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीददारी करने पर दी जाएगी।

कार्बन टाइटेनियम एस205 प्लस एक डुअल सिम डिवाइस है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले है जिसपर ड्रैगन ट्रेल ग्लास प्रोटेक्शन मौजूद है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद है 2 जीबी का रैम। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो टाइटेनियम एस205 प्लस में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा हैृ। इसमें 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। स्मार्टफोन में 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। यह 2200 एमएएच की बैटरी से लैस है।
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाला कार्बन अल्फा ए93 पॉप एक डुअल सिम डिवाइस है। इसमें 4.5 इंच का एफडबल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। हैंडसेट में 512 एमबी का रैम है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। हैंडसेट को पावर देने का काम करेगी 1400 एमएएच की बैटरी। डिवाइस के कनेक्टिविटी फ़ीचर टाइटेनियम एस205 प्लस वाले ही हैं।
कार्बन अल्फा ए91 पावर एक डुअल सिम डिवाइस है जो आउट ऑफ बॉक्स पुराने एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसमें 4 इंच का डबल्यूवीजीए (800x480 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले, 1 गीगाहर्ट्ज़ का प्रोसेसर, 256 एमबी का रैम, 512 एमबी की इनबिल्ट स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट (32 जीबी तक) और 2000 एमएएच की बैटरी है। इसके कनेक्टिविटी फ़ीचर और कैमरा सेटअप कार्बन अल्फा ए93 पॉप वाले ही हैं।
एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन पर चलने वाला कार्बन अल्फा 112 एक डुअल सिम डिवाइस है। इस हैंडसेट के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन कार्बन अल्फा ए91 पावर जैसे ही हैं, फ़र्क सिर्फ 3जी कनेक्टिविटी का है। इसमें 1300 एमएएच की बैटरी है।

अब बात फ़ीचर फोन की। कार्बन के18 जंबो एक डुअल-सिम फोन है। इसमें 2.4 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, वीजीए (0.3 मेगापिक्सल) रियर कैमरा, एफएम रेडियो, जीपीआरएस, ब्लूटूथ और 1800 एमएएच की बैटरी है। वहीं, कार्बन के-टच एम105 में 1.8 इंच का डिस्प्ले है। इसमें एक डिजिटल रियर कैमरा और 800 एमएएच की बैटरी है। इसके बाकी स्पेसिफिकेशन कार्बन के18 जंबो जैसे ही हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Happy Ganesh Chaturthi 2025: वॉट्सऐप पर खास स्टिकर्स से दें सभी को बधाई, ये है आसान तरीका
  2. 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Samsung फोन मात्र 8000 से भी सस्ता मिल रहा
#ताज़ा ख़बरें
  1. Happy Ganesh Chaturthi 2025: वॉट्सऐप पर खास स्टिकर्स से दें सभी को बधाई, ये है आसान तरीका
  2. Vivo T4 Pro vs Oppo K13 Turbo vs Samsung Galaxy A55: देखिए कंपेरिजन, कौन सा है बेहतर
  3. 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Samsung फोन मात्र 8000 से भी सस्ता मिल रहा
  4. Samsung जल्द लॉन्च करेगी Galaxy Tab A11 LTE, 5,000mAh हो सकती है बैटरी
  5. Samsung की Galaxy S25 FE के लॉन्च की तैयारी, मिल सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  6. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर बैन के बाद गेमिंग फर्मों ने बनाई एसोसिएशन
  7. Samsung के इन 2 स्मार्टफोन मॉडल्स पर फ्री में बदलेगी स्क्रीन, अगर फोन में...
  8. भारत में Apple का चौथा रिटेल आउटलेट अगले महीने पुणे में खुलेगा
  9. Blaupunkt Mini LED TV हुए भारत में लॉन्च: 75-इंच तक साइज, गेमिंग फीचर्स और 108W साउंड, जानें कीमत
  10. Realme के 15,000mAh की पावरफुल बैटरी वाले स्मार्टफोन में होगा बिल्ट-इन कूलिंग फैन
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.