रिलायंस जियो ने अपने 4जी फ़ीचर फोन
Jio Phone की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है। समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि फिलहाल वे ही लोग बुकिंग कर सकते हैं जिन्होंने पहले जियो फोन को खरीदने में रूचि दिखाई थी। ख़बर के मुताबिक, कंपनी ने उन लोगों को मैसेज भेजना शुरू कर दिया है जो जुलाई में जियो फोन को खरीदना चाहते थे। रिलायंस जियो के एक चैनल पार्टनर ने भाषा को बताया कि 500 रुपये जमा करके फोन को बुक करने के इच्छुक लोगों को एक लिंक भेजा जाएगा। पेमेंट करने के बाद ग्राहकों को जियो फोन की डिलिवरी की तारीख़ के बारे में सूचना दी जाएगी।
गौर करने वाली बात है कि जुलाई में लगभग एक करोड़ लोगों ने जियो फोन खरीदने में रुचि दिखाई थी। ऐसे सभी लोगों को कंपनी की तरफ़ से एक मैसेज भेजा जा रहा है। हालांकि, अभी कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि अगस्त में पहले चरण में जियो फोन के लिए लगभग
60 लाख प्री-बुकिंग की गई थी। रिलायंस जियो की प्रभावी कीमत शून्य है और कंपनी 1,500 रुपये की राशि को भी 36 महीने बाद फोन लौटाने पर वापस करने की बात कह रही है।
Jio Phone के स्पेसिफिकेशन
एक सिम वाले जियोफोन में 2.4 इंच का क्यूडब्ल्यूवीजीए (240x320 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 डुअल कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। माली-400 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। साथ में मौज़ूद है 512 एमबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है और आप 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।
(जानें:
Jio Phone के सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन)
पिछले हिस्से पर 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। और फ्रंट पैनल पर वीजीए कैमरा है। JioPhone की बैटरी 2000 एमएएच की है। इसके बारे में 12 घंटे तक के टॉक टाइम और 15 दिन तक के स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई, एनएफसी, एफएम रेडियो, जीपीएस और यूएसबी 2.0 सपोर्ट शामिल हैं।
Jio Phone के फीचर
जियोफोन में वॉयस सर्मथित जियो असिस्टेंट मौज़ूद है। इसकी मदद से आप ऐप खोल पाएंगे। गूगल पर सर्च कर सकेंगे। और बोलकर एसएमएस भी कंपोज कर पाएंगे। यह अंग्रेजी और हिंदी में काम करेगा। JioPhone का इस्तेमाल आप मीडिया प्रोजेक्शन के लिए कर सकते हैं। आप जियोमीडियाकेबल की मदद से फोन को टीवी से कनेक्ट कर पाएंगे। इसमें 22 भारतीय भाषाओं के लिए सपोर्ट मौज़ूद है।
फिलहाल, जियो फोन सिर्फ ब्लैक रंग में उपलब्ध है। आपको रिटेल बॉक्स में फोन के अलावा हैंडसेट, बैटरी, चार्ज एडप्टर, क्विक सर्विस गाइड, वारंटी कार्ड और सिम कार्ड मिलेगा। जियो ब्रांड के पहले फोन में जियोसिनेमा, जियोम्यूजिक और जियोटीवी जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे। इसके अलावा लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप और सोशल नेटवर्किंग ऐप को भी जगह मिलेगी।