50MP कैमरा, 7300mAh बैटरी के साथ iQOO Z10 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

iQOO ने आज यानी कि शुक्रवार को iQOO Z10 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • iQOO Z10 5G में 6.77 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है।
  • iQOO Z10 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
  • iQOO Z10 5G में 7,300mAh की बैटरी दी गई है।
50MP कैमरा, 7300mAh बैटरी के साथ iQOO Z10  लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

iQOO Z10 5G में 6.77 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है।

Photo Credit: iQOO

iQOO ने आज यानी कि शुक्रवार को iQOO Z10 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। वीवो सब-ब्रांड का लेटेस्ट Z सीरीज स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Z10 5G में स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,300mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यहां हम आपको iQOO Z10 5G के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


iQOO Z10 5G Price


कीमत की बात करें तो iQOO Z10 5G के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये, 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन ग्लेशियर सिल्वर और स्टेलर ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहक इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ फोन को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की बिक्री 16 अप्रैल से शुरू होगी।

iQOO Z10 5G Specifications, Features


iQOO Z10 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 387ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ 6.77 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,392 पिक्सल और 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। नया iQOO स्मार्टफोन ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिप से लैस है। इस फोन में 12GB तक LPDDR4X रैम और अधिकतम 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। Z10 5G में 90W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,300mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP65 रेटिंग से लैस है। Z10 5G एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटच OS 15 पर चलता है। 

कैमरा सेटअप के लिए Z10 5G के रियर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Z10 में 5G, वाई-फाई, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और इंफ्रारेड ब्लास्टर शामिल हैं। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 163 मिमी, चौड़ाई 76.40 मिमी, मोटाई 7.93 मिमी और वजन लगभग 199 ग्राम है।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.77 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता7300 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15
रिज़ॉल्यूशन1080x2392 पिक्सल

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »