iQoo 3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। आइकू ब्रांड के इस 5जी स्मार्टफोन को मोबाइल गेमिंग के दीवानों के लिए बनाया गया है। यह प्रेशर सेंसेटिव शोल्डर बटन्स और 4डी वाइब्रेशन फीडबैक के साथ आता है। आइकू 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ ज़्यादा सक्षम LPDD5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। आइकू 3 एचडीआर 10+ डिस्प्ले से लैस है। यह 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। इसमें टॉप पर एक होल-पंच है। आइकू 3 चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
iQoo 3 price in India, availability
आइकू 3 के 4जी और 5जी वेरिएंट को मार्केट में उतारा गया है। 5जी सपोर्ट सिर्फ फोन के प्रीमियम वेरिएंट में उपलब्ध है। iQoo 3 के 4जी वेरिएंट के 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट का दाम 36,990 रुपये है। 4जी वेरिएंट के 8 जीबी + 256 जीबी मॉडल को 39,990 रुपये में बेचा जाएगा। आइकू 3 का 12 जीबी + 256 जीबी मॉडल 5G सपोर्ट के साथ आता है। ग्राहकों को इस मॉडल को 44,990 रुपये में बेचा जाएगा। यह क्वांटम सिल्वर, वोलकेनो ऑरेंज और टोरेंडो ब्लैक रंग में मिलेगा। फोन की पहली सेल 4 मार्च को आयोजित होगी। यह Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट
iQoo.com पर मिलेगा।
iQoo 3 के लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ 3,000 रुपये कैशबैक मिलेगा। रिलायंस जियो के ग्राहकों को 12,000 रुपये तक का फायदा होगा।
iQoo 3 specifications
डुअल-सिम आइकू 3 एंड्रॉयड 10 पर आधारित iQoo UI 1.0 पर चलता है। इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) एचडीआर10+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। यह 91.40 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और Schott Xensation UP प्रोटेक्टिव लेयर के साथ आता है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 409 पीपीआई है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 12 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ आता है।
आइकू 3 में चार रियर कैमरे हैं। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/ 1.79 है। यहां Sony IMX582 सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर दिया गया है और बोकेह मोड के लिए 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा मौज़ूद है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। सेल्फी कैमरा 4K वीडियो कैपचर करने में सक्षम है और इसे होल-पंच में जगह मिली है।
iQoo 3 की इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी तक जाती है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी 2.0, जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 4,440 एमएएच की है। यह कंपनी की 55W सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी। iQoo के नए स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.51 x 74.88 x 9.16 मिलीमीटर है और वज़न 214.5 ग्राम।
स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं।