लिस्टिंग बताती है कि iQOO 15R में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट दिया गया है।
iQOO 15R ग्लोबल मॉडल जल्द ही मार्केट में पेश होने वाला है।
iQOO 15 सीरीज में कंपनी ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन मॉडल पेश किए हैं। इस सीरीज में स्टैंडर्ड iQOO 15 के बाद अब iQOO 15 Ultra को पेश करने की तैयारी कंपनी कर रही है। लेकिन इसी के साथ ग्लोबल मार्केट में एक और फोन लॉन्च होने जा रहा है जो iQOO 15R होने वाला है। iQOO 15R का लॉन्च कंपनी ने भारत में भी कंफर्म कर दिया है। फोन को Amazon पर टीज किया गया है। लेकिन इसी बीच ग्लोबल मॉडल को महत्वपूर्ण बेंचमार्क लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है जहां इसकी रैम और प्रोसेसर के डिटेल्स मिलते हैं।
iQOO 15R ग्लोबल मॉडल जल्द ही मार्केट में पेश होने वाला है। इस स्मार्टफोन को लॉन्च से पहले गीकबेंच लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि मॉडल नम्बर I2508 के साथ लिस्ट किए गए iQOO 15R में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट दिया गया है। फोन ने सिंगल कोर टेस्ट में 2,590 पॉइंट्स का स्कोर किया है। जबकि मल्टी कोर टेस्ट में इसने 8,423 पॉइंट्स का स्कोर किया है।
iQOO 15R में 8GB रैम होगी। इसमें अन्य रैम वेरिएंट्स भी देखने को मिल सकते हैं। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 16 के साथ आने वाला है। खबर है कि यह हैंडसेट iQOO Z11 Turbo का रिब्रांडेड वर्जन होगा जिसे कंपनी ने हाल ही में चीन में लॉन्च किया था। iQOO Z11 से मिलते स्पेसिफिकेशंस iQOO 15R में आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो फोन में 6.59 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट आ सकता है।
फोन में 200MP का मेन कैमरा आ सकता है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 32 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है। कंपनी का यह फोन ग्लोबल मार्केट में 7,600mAh बैटरी के साथ आ सकता है। इसमें 100W फास्ट चार्जिंग फीचर देखने को मिल सकता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर आ सकता है। इसमें IP69 रेटिंग देखने को मिल सकती है। iQOO 15 सीरीज में कंपनी एक हाईएंड मॉडल भी पेश करने वाली है।
iQOO 15 Ultra को चीन में पेश करने की तैयारी है। कंपनी का यह फोन इस सीरीज का सबसे पावरफुल मॉडल बताया जा रहा है। iQOO 15 Ultra में 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। स्मार्टफोन में Samsung का 6.85 इंच 2K LTPO OLED डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। iQOO 15 Ultra में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें