iPhone 13 को इस फेस्टिव सीजन में सबसे ज्यादा खरीदा गया है। Amazon और Flipkart सेल में iPhone 13 पर कई बार शानदार ऑफर्स मिले और लोगों ने दबाकर इसे खरीदा भी। सेल में iPhone 13 पर बड़ा प्राइस कट मिला और iPhone 14 में लोगों को बड़ा अंतर नहीं दिखा तो यूजर्स ने फेस्टिव सेल में iPhone 13 पर ही धांवा बोला। लेकिन अब सेल ओवर होने के बाद भी इसे बेहतरीन कीमत पर खरीदा जा सकता है।
तो अगर फेस्टिव सीजन में भी बेहतरीन डील्स आपने अपने हाथ से जाने दी तो iPhone 13 series फिलहाल
Rs 69,900 की कीमत में Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल रहा है। वहीं,
iPhone 13 mini की शुरूआती कीमत Rs 64,900 है। दोनों ही 128GB वेरिएंट्स हैं और Apple से अगर आप खरीदें तो उसके हिसाब से अच्छी डील भी है।
iPhone 13 कीमत: iPhone 13 series अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग कीमतों में मिल रहा है। फिलहाल यह Croma पर बेस्ट कीमत में उपलब्ध है। Croma टाटा-ग्रुप का इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म है जो ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से बिक्री करता है। iPhone 13 क्रोमा पर
Rs 66,990 में उपलब्ध है। यह कीमत 128GB वेरिएंट की है। इसके अलावा भी यूजर्स को Rs 3000 के इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ मिल सकता है। यह लाभ HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से खरीद करने पर मिलेगा। Yes Bank क्रेडिट कार्ड से खरीद पर यूजर्स को 10% (Rs 750 तक) का कैशबैक मिलेगा। Reliance Digital पर iPhone 13
Rs 65,900 में उपलब्ध है। वहीं, Flipkart पर इसे
Rs 66,990 में खरीदा जा सकता है। इसके Pro मॉडल्स Apple की आधिकारिक वेबसाइट्स और Amazon India पर उपलब्ध हैं।
3000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ Croma पर iPhone की फाइनल कीमत कम होकर मात्र Rs 63,990 रह जाएगी। अगर आप Apple से सीधा फोन लेने जाए तो उसकी तुलना में यह कीमत बेहतर जरूर है। iPhone 13 अभी भी डिसेंट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। iPhone 14 series भी अब भारतीय बाजार में उपलब्ध है। उपभोक्ताओं को iPhone 13 और iPhone 14 में ज्यादा अंतर नहीं लगा, हां Pro मॉडल्स में अंतर जरूर है।