इंटेक्स एक्वा एस7 का रिव्यू

विज्ञापन
रॉयडन सरेजो, अपडेटेड: 11 अक्टूबर 2016 19:18 IST
ख़ास बातें
  • इंटेक्स एक्वा एस7 में स्क्रैच प्रोटेक्शन के साथ 5 इंच का डिस्प्ले है
  • फोन की परफॉर्मेंस शानदार है लेकिन कैमरा क्वालिटी निराश करती है
  • इंटेक्स एक्वा एस7 की कीमत 9,499 रुपये है
बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन सेगमेंट में आज चीनी स्मार्टफोन निर्माताओं का कब्जा है। भारतीय निर्माताओं के लिए इस सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने खासा दिक्कत भरा है। 10,000 रुपये से कम कैटेगरी में अपने शानदार फ़ीचर और परफॉर्मेंस के दम पर फिलहाल शाओमी रेडमी 3एस प्राइम ने धूम मचा रखी है।

इंटेक्स अपने नए एक्वा एस7 स्मार्टफोन के साथ इस प्रतिद्वंदिता को चुनौती देने की कोशिश की है। स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर के लिहाज़ से यह स्मार्टफोन आकर्षक लगता है। इस सेगमेंट में एंड्रॉयड मार्शमैलो के साथ आने वाले चुनिंदा फोन में से एक है। और इसमें स्क्रैच रेजिस्टेंस ग्लास और 3 जीबी रैम है।

रेडमी 3एस प्राइम (रिव्यू) बजट सेगमेंट में दूसरे स्मार्टफोन के लिए बड़ी चुनौती है। क्या इंटेक्स एक्वा एस7 फोन रेडमी 3एस प्राइम का एक विकल्प साबित हो सकता है? आज हम रिव्यू में जानें इस स्मार्टफोन की कमियां व खूबियां।

डिज़ाइन और बनावट
अधिकतर भारतीय स्मार्टफोन निर्माताओं ने डिज़ाइन और ज्यादा बेहतर मटेरियल के लिए अच्छे कदम उठाने शुरू किए हैं। एक्वा एस7 का लुक और बनावट काफी अच्छा है और यह लेनोवो व लेईको जैसी कंपनियों के स्तर का है। अगर आप आगे की तरफ देखें तो यह गलती से आईफोन की झलक दे देता है। हालांकि, हमें अच्छा लगा कि किनारे शार्प नहीं हैं और आप चाहें फोन को जैसे भी पकड़ें यह अच्छा अहसास देता है। और इसका श्रेय फोन के कर्व्ड रियर और गोल ग्लास को जाता है।
Advertisement
 

पूरी तरह प्लास्टिक बॉडी का होने के बावज़ूद एक्वा एस7 किसी भी तरह से सस्ते फोन का अहसास नहीं देता। 5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले एचडी रिज़ॉल्यूशन से लैस है और यह स्क्रैच प्रोटेक्शन के लिए ड्रैगनट्रेल ग्लास के साथ आता है। फोन को एक हाथ से इस्तेमाल करना आसान है और टेक्स्ट व मीडिया कंटेट के लिए डिस्प्ले क्वालिटी भी अच्छी है। फोन का ब्राइटनेस लेवल बहुत अच्छा नहीं है और हमें सूरज की रोशनी में थोड़ी दिक्कत हुई। लेकिन इसके अलावा फोन से हमें कोई शिकायत नहीं है।
 

फोन के रियर कवर को हटाकर सिम व माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट को एक्सेस किया जा सकता है लेकिन बैटरी नॉन-रिमूवेबल है। रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर के ऊपर एलईडी फ्लैश व कैमरा सेंसर है। इससे लगता है कि इंटेक्स ने फोन की खूबसूरती पर खासा ध्यान दिया है।
Advertisement
 

अगर फोन खरीदते समय आपके लिए डि़ज़ाइन अहम फ़ीचर नहीं है तो इंटेक्स एक्वा एस7 आपके लिए है। यह इस सेगमेंट में सबसे खूबसूरत फोन है। फोन में एक नोटिफिकेशन एलईडी दी गई है जो अलर्ट के लिए है। फोन खरीदने पर बॉक्स में डिवाइस के साथ एक स्क्रीन गार्ड, सिलिकॉन केस, हेडसेट, डेटा केबल और चार्जर मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर
Advertisement
इंटेक्स ने एक्वा एस7 में मीडियाटेक प्रोसेसर दिया है। इस फोन में एक क्वाड-कोर एमटी6735 प्रोसेसर है। फोन में 3 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है। लेकिन अगर फोन में हीलियो एक्स10 जैसा प्रोसेसर होता तो हमें ज्यादा अच्छा लगता।
 

फोन की परफॉर्मेंस शानदार है और इस सेगमेंट के फोन में मिलने वाले स्प्रेडट्रम चिप से ज्यादा बेहतर है। हमें फोन के बेंचमार्क आंकड़े भी ठीकठाक लगे।
Advertisement

कनेक्टिविटी के लिेए इस फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी ओटीजी, एफएम रेडियो और वीओएलटीई सपोर्ट के साथ 4जी एलटीई जैसे फ़ीचर हैं। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। जिनमें आइकन में बदलाव और एसओएस मोड जैसे फ़ीचर हैं।
 

इंटेक्स ने इस फोन को ज्यादा अपीलिंग बनाने के लिए कुछ स्थानीय भाषाएं भी इंटिग्रेट की हैं। यह फोन रीवर लैंग्वेज टेक्नोलॉजीज़ के मुफ्त उपलब्ध ऐप सहित इंडिक कीबोर्ड और मल्टीलिंगुअल फोनबुक के साथ आता है। इंडिक कीबोर्ड से टेक्स्ट को ट्रांसलिट्रेट किया जा सकता है। यह फ़ीचर माइक्रोमैक्स के इंडस ओएस वाले यूनाइट 4 प्रो (रिव्यू) में भी मौज़ूद है।

20 एमबीसे ज्यादा बड़ी फाइल को वाई-फाई और सेल्युलर डेटा पर एक साथ डाउनलोड करने के लिए टर्बो डाउनलोड फ़ीचर दिया गया है। इसके अलावा फोन में ढेर सारे प्री-इंस्टॉल ऐप भी हैं जिन्हें अनइंस्टॉल नहीं किया जा सकता है।

परफॉर्मेंस
फोन में पावरफुल कंपोनेंट दिए गए हैं। एक्वा एस7 एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलता है और इसमें नाउ ऑन टैप जैसे फ़ीचर हैं। कभी-कभार होने वाली दिक्कत के अलावा हमें फोन में और कोई समस्या पेश नहीं आई।
 

फिंगरप्रिंट सेंसर अच्छे से काम करता है और इसे तस्वीर क्लिक करने, होम स्क्रीन को नेविगेट करने, कॉल का जवाब देने जैसे काम के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉल क्वालिटी अच्छी है और मोनो स्पीकर से काफी तेज आवाज मिलती है।

फोन में दिया गया स्टॉक म्यूज़िक प्लेयर पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की तरह है और डिज़ाइन व फंक्शनालिटी के मामले में यह बहुत अच्छा नहीं है। वीडियो प्लेयर पर भी यही बात लागू होती है। लेकिन एंड्रॉयड होने की वजह से यूज़र के पास ज्यादा बेहतर अनुभव के लिए एमएक्स प्लेयर और गूगल प्ले म्यूज़िक जैसे विकल्प दिए गए हैं। फोन में फुल एचडी वीडियो ठीकठाक चलते हैं और आईपीएस डिस्प्ले से अच्छा कलर रीप्रोडक्शन व व्यूइंग एंगल मिलता है। फोन के साथ आने वाला हेडसेट अच्छी क्वालिटी का है। फोन में ऑडियो क्वालिटी ठीकठाक है।
 

एक्वा एस7 में एक 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। दोनों कैमरों से फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। कैमरा ऐप बाकी बजट फोन जैसा ही है। ऐप में फिल्टर, पिक्चर-इन-पिक्चर मोड और सॉफ्टवयर स्टेबिलाइज़ेशन के साथ पैनोरमा मोड भी है।

फो से लिए जाने वाले क्लोज़-अप शॉट ज़ूम करने पर भी शानदार दिखते हैं। हालांकि, लैंडस्केप शॉट में डिटेलिंग की कमी रहती है। एचडीआर मोडऑन करने पर तस्वीरें प्राकृतिक नहीं लगतीं। फोकस स्पीड बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है और शार्प शॉट के लिए आपको कैमरे को स्थाई रखना पड़ेगा। अच्छी रोशनी में सेल्फी लेने के लिए फ्रंट कैमरा अच्छा है। वीडियो क्वालिटी ठीकठाक है।

फोन में दी गई 3200 एमएच की बैटरी 11 घंटे 16 मिनट तक हमारे वीडियो लूप टेस्ट में चली जो अच्छा है। फोन को चार्ज करने में करीब दो घंटे लग जाते हैं। आम इस्तेमाल के समय बैटरी एक दिन तक चल जाती है।
 

हमारा फैसला
इंटेक्स एक्वा एस7 का दाम 9,499 रुपये है जिसे बुरा नहीं कहा जा सकता। लेकिन इंटेक्स इस कीमत वाले सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए दाम में और सुधार कर सकती थी। अभी तक कंपनी द्वारा सब कुछ ठीक दिशा में किया जा रहा है। और यह फोन खरीदा जा सकता है।

एक्वा एस7 में बहुत सारी चीजें सही हैं। इनमें डिज़ाइन, अच्छा डिस्प्ले, फटाफट प्रतिक्रिया देने वाला फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रोसेसर शामिल है। फोन में बेहतरीन बैटरी लाइफ एक प्लस पॉइंट है। फोन के रियर कैमरे की खराब परफॉर्मेंस इस फोन को ना खरीदने की एकमात्र बड़ी वजह है।

इस प्राइस सेगमेंट में हम आपको एक बार फिर शाओमी रेडमी 3एस प्राइम खरीदने की सलाह देंगे। इसके अलावा लेईको ले1एस ईको भी एक अच्छा विकल्प है। इंटेक्स एक्वा एस7 उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जो रियर कैमरे का बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते।
 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Good design and well built
  • Display is vivid and responsive
  • Decent app performance
  • Good battery life
  • Android Marshmallow
  • Bad
  • Weak camera performance
  • Bloated firmware
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

5.00 इंच

प्रोसेसर

मीडियाटेक एमटी6735व्यू

फ्रंट कैमरा

5-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

13-मेगापिक्सल

रैम

3 जीबी

स्टोरेज

16 जीबी

बैटरी क्षमता

3200 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 6.0

रिज़ॉल्यूशन

720x1280 पिक्सल
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Vivo V60 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,500mAh की होगी बैटरी
  2. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: 6400mAh, 50MP कैमरा वाला iQOO फोन मिल रहा 4 हजार रुपये सस्ता
  3. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: 30K वाले Xiaomi, OnePlus, Samsung जैसे फोन पर 16 हजार तक डिस्काउंट
  4. Rs 1 में 30 दिन तक रोज 2GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें क्या है BSNL का Azadi ka Plan?
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
  2. Amazon Great Freedom Festival Sale: स्मार्ट TVs को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  3. Vivo V60 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,500mAh की होगी बैटरी
  4. Rs 1 में 30 दिन तक रोज 2GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें क्या है BSNL का Azadi ka Plan?
  5. itel S9 Star: Rs 899 रुपये में AI फीचर वाले TWS ईयरबड्स लॉन्च, यहां से खरीदें
  6. Flipkart Freedom Sale में बपर डील, iPhone 16, Samsung Galaxy F36 5G से लेकर OnePlus Watch 2 पर डिस्काउंट
  7. Lava Blaze Dragon 5G की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  8. Redmi A27 2026 लॉन्च: 27 इंच का फुल HD डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और दमदार कलर एक्यूरेसी
  9. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025, 2000 रुपये वाली Redmi, boAt, Noise स्मार्टवॉच पर डिस्काउंट
  10. Vodafone Idea ने 8 और शहरों में लॉन्च किया अपना 5G, अब 17 शहरों में फास्ट इंटरनेट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.