इंटेक्स ने अपना एक्वा ग्लैम स्मार्टफोन 7,690 रुपये में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे महिलाओं के लिए डेवलप किया गया 'पहला स्मार्टफोन' बताया है। इस बजट फोन की सबसे अहम खासियत है 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा। इसके अलावा स्मार्टफोन के साइड पैनल में स्वारोवस्की क्रिस्टल का इस्तेमाल किया गया है और यह पिंक व शैंपेन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। डिवाइस में महिलाओं के लिए कई खास ऐप्स पहले से इंस्टॉल होंगे।
इंटेक्स एक्वा ग्लैम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसमें 4.7 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6580 चिपसेट और 1जीबी रैम के साथ आएगा। 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के अलावा इसमें डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। रियर कैमरे में पनोरमा, फेस ब्यूटी मोड, लाइव फोटो मोड, गेस्चर मोड, स्माइल शॉट, एचडीआर, फेस डिटेक्शन और वॉयस कैपचर फ़ीचर दिए गए हैं। फ्रंट कैमरे के साथ एंटी-शेक फ़ीचर मौजूद होगा।
एक्वा ग्लैम 8जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस को पावर देगी इसमें मौजूद 1850एमएएच की बैटरी। कनेक्टिविटी फ़ीचर की बात करें तो डिवाइस 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी के साथ आएगा। फोन का वज़न 116.2 ग्राम है और डाइमेंशन 139.3x69x7.4 मिलीमीटर। यह मीडियाटेक के हॉटनॉट फाइल ट्रांसफर टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इसके अलावा स्मार्ट वेक फ़ीचर भी मौजूद होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: