इंटेक्स ने अपने नए 4जी बजट स्मार्टफोन एक्वा 4जी स्ट्रॉंग से पर्दा उठा दिया है। इंटेक्स के इस नए स्मार्टफोन की कीमत 4,499 रुपये है। इस फोन को कंपनी की
वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है लेकिन फिलहाल इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इंटेक्स पिछले काफी समय से 10,000 से कम कीमत वाली 4जी स्मार्टफोन कैटेगरी में अपनी जगह बना रहा है। पिछले महीने ही 5,199 रुपये में
इंटेक्स एक्वा रेज़ और
इंटेक्स एक्वा विंग को 4,599 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।
इंटेक्स एक्वा 4जी स्ट्रॉंग की सबसे बड़ी खासियत इसका 4जी एलटीई तकनीक के साथ वॉइस ओवर एलटीई (वीओएलटीई) को सपोर्ट करना है जिसका मतलब है कि यह आने वाले रिलायंस जियो 4जी नेटवर्क पर भी काम करेगा। आधिकारिक लिस्टिंग के मुताबिक एक्वा 4जी स्ट्रॉंग भारत में एलटीई बैंड एफडीडी 1800एमएचज़ेड (बैंड 3) और टीडीडी (बैंड 40) को सपोर्ट करेगा।
इस कीमत पर इंटेक्स एक्वा 4जी स्ट्रॉंग की टक्कर
लेनोवो ए2010,
ज़ेडटीई ब्लेड क्यूलक्स 4जी और
फिकॉम एनर्जी 653 से होगी। इन सभी स्मार्टफोन की कीमत 5,000 रुपये से कम है। एक्वा 4जी स्ट्रॉंग को
स्वाइप एलीट 2 (कीमत 4,666) से भी कड़ी टक्कर मिल सकती है।
बात करें स्पेसिफिकेशन की तो एक्वा 4जी स्ट्रॉंग में (480x800 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 4 इंच डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है जिसकी डेनसिटी 233पीपीआई है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप आधारित यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 1 गीगाहर्ट्ज़क्वाड-कोर मीडियाटेक (एमटी6735एम) प्रोसेसर और 768 एमबी रैम है। फोन की इनबिल्ट मेमोरी 4जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इंटेक्स एक्वा 4जी स्ट्रॉंग में 2 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है। एक्वा 4जी में 1700 एमएएच की बैटरी है जिसके 6 घंटे तक का टॉक टाइम और 240 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने की बात कही गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में जीपीआरएस/ईडीजीई, 3जी, 4जी, वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी फीचर मौजूद हैं।