इस साल ही भारत में
बिंगो 21 और
बिंगो 20 एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद इनफोकस ने मंगलवार को अपने बिंगो सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन बिंगो 50 लॉन्च किया। इसकी कीमत 7,499 रुपये है और यह 21 मार्च से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील पर मिलेगा। इच्छुक खरीदार हैंडसेट के लिए आज से ही रजिस्टर कर सकते हैं।
इनफोकस बिंगो 50 एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। इसके ऊपर कंपनी ने अपने इनलाइफ यूआई 2.0 स्किन का इस्तेमाल किया है। हैंडसेट में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन ऑन-सेल डिस्प्ले है। 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी का रैम दिया गया है।
स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ इतने ही रिज़ॉल्यूशन वाला फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। दोनों ही कैमरों के बारे में कम रोशनी में बेहतर परफॉर्मेंस देने का दावा किया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इनफोकस बिंगो 50 में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। स्मार्टफोन में 2500 एमएएच की बैटरी है और यह सैंडस्टोन ग्रे व लेदर ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
इनफोकस ने जानकारी दी है कि बिंगो 50 खरीदने वाले पहले 100 खरीदारों को 1,000 रुपये की रॉक सेल्फी स्टिक मुफ्त मिलेगी। स्पेसिफिकेशन के आधार पर कहा जा सकता है कि बिंगो 50 कंपनी के बिंगो सीरीज का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन है। अब तक इस तरह के फ़ीचर हमें कंपनी के 'एम' सीरीज के हैंडसेट में देखने को मिले थे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।