Infinix Zero 8i क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च, दो सेल्फी कैमरे भी हैं इसमें
Infinix Zero 8i की कीमत पाकिस्तान में PKR 34,999 है। यह दाम एक मात्र 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है।
विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला,
अपडेटेड: 9 अक्टूबर 2020 13:52 IST
ख़ास बातें
इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई की बैटरी 4,500 एममएच की है
इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई एंड्रॉयड 10 पर आधारित XOS 7 पर चलता है
हीलियो जी90टी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दिए गए हैं इस इनफिनिक्स फोन में
Infinix Zero 8i स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को पाकिस्तानी मार्केट में Infinix Zero 8 के साथ पेश किया गया था। नया इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई स्मार्टफोन इनफिनिक्स ज़ीरो 8 का कमज़ोर वर्ज़न है। इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं, सेल्फी कैमरा सेटअप में 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है।
Infinix Zero 8i price, sale
नए इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई की कीमत पाकिस्तान में PKR 34,999 है। यह दाम एक मात्र 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन ब्लैक डायमंड, ग्रीन डायमंड और सिल्वर डायमंड रंग में उपलब्ध होगा।
Infinix Zero 8i specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई एंड्रॉयड 10 पर आधारित XOS 7 पर चलता है। फोन में 6.85 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। यह डुअल होल-पंच कटआउट और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी बताई गई है। Infinix Zero 8i क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और एक एआई सेंसर दिया गया है। यह डुअल सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन है। फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा और वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौज़ूद है।
इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई की बैटरी 4,500 एममएच की है। इसमें किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद है।