Infinix Zero 8i को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन 48-मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरा के साथ आता है और 90Hz डिस्प्ले से लैस है। इनफिनिक्स का दावा है कि ज़ीरो 8आई एक बार चार्ज होने पर 49 घंटे तक 4जी टॉक टाइम दे सकता है। Infinix Zero 8i के अन्य मुख्य आकर्षण में 33W फास्ट चार्जिंग, 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज और डुअल सेल्फी कैमरा शामिल हैं। स्मार्टफोन ने अक्टूबर में पाकिस्तान में कदम रखे थे।
Infinix Zero 8i price in India
Infinix Zero 8i के एकमात्र 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 14,999 रुपये है। कहा जा रहा है कि यह कीमत सीमित अवधि के लिए है। बता दें कि फ्लिपकार्ट ने अपने पोर्टल पर इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई को 18,999 रुपये एमआरपी के साथ लिस्ट किया है। फोन सिल्वर डायमंड और ब्लैक डायमंड रंग के विकल्पों में आता है। यह 9 दिसंबर से फ्लिपकार्ट के जरिए देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Infinix Zero 8i को पाकिस्तान में PKR 34,999 (लगभग 16,300 रुपये) में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ
लॉन्च किया गया था।
Infinix Zero 8i specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई एंड्रॉयड 10 पर आधारित XOS 7 पर चलता है। फोन में 6.85 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। यह डुअल होल-पंच कटआउट और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी बताई गई है।
Infinix Zero 8i क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और एक एआई सेंसर दिया गया है। यह डुअल सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन है। फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा और वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौज़ूद है।
इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई की बैटरी 4,500 एममएच की है। इनफिनिक्स का दावा है कि ज़ीरो 8आई एक बार चार्ज होने पर 49 घंटे तक 4जी टॉक टाइम दे सकता है। इसमें किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद है। फोन का डायमेंशन 168.74x76.08x9.07 एमएम और वज़न 210.5 ग्राम है।