Infinix Smart 9 HD फोन 5000mAh बैटरी, बेहतर सेल्फी के लिए फ्रंट फ्लैश के साथ भारत में 28 जनवरी को होगा लॉन्च!

Infinix ने पिछले साल दिसंबर में नाइजीरिया में इस फोन को पेश किया था। फोन मटेलिक ब्लैक, कोरल गोल्ड और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 24 जनवरी 2025 20:47 IST
ख़ास बातें
  • Infinix Smart 9 HD की माइक्रोसाइट को Flipkart पर लाइव किया गया है
  • भारत में 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा फोन
  • फोन अपने सेगमेंट में सबसे ड्यूरेबल होने का दावा करता है

Photo Credit: Infinix

Infinix Smart 9 HD को भारत में कुछ दिनों में लॉन्च किया जाना है। कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च डेट की घोषणा की है। साथ ही इसके डिजाइन और कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स से भी पर्दा उठाया है। फोन को पहले नाइजीरिया में लॉन्च किया जा चुका है और यह अब भारत में कदम रखने के लिए तैयार है। Smart 9 HD की एक माइक्रसाइट भी लाइव की गई है, जो यह पुष्टि करती है कि अपकमिंग Infinix स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। कंपनी का कहना है कि यह अपने सेगमेंट का सबसे ड्यूरेबल फोन होगा। फोन के MediaTek Helio ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, Android 14 Go Edition और 5,000mAh बैटरी के साथ आने की खबर है।

Infinix Smart 9 HD की माइक्रोसाइट को Flipkart पर लाइव किया गया है। इसमें कंफर्म किया गया है कि स्मार्टफोन भारत में 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। यह दावा करता है कि फोन अपने सेगमेंट में सबसे ड्यूरेबल होगा। Infinix ने दावा किया है कि Smart 9 HD को 2,50,000 बार ड्रॉप-टेस्ट किया गया है और यह पानी के छींटों से बचाव के लिए IP54 रेटेड बिल्ड के साथ आता है।

Infinix ने पिछले साल दिसंबर में नाइजीरिया में इस फोन को पेश किया था। फोन मटेलिक ब्लैक, कोरल गोल्ड और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा। इसमें मल्टी-लेयर ग्लास बैक और कलर-मैचेड फ्रेम मिलेगा। Smart 9 HD को नाइजीरिया में करीब $90 (लगभग 7,787 रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि, भारतीय बाजार के लिए इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
 

Infinix Smart 9 HD Specifications

Infinix Smart 9 HD में 6.7 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसकी पीक ब्राइटनेस 500nits और 60/90Hz रिफ्रेश रेट है। यह फोन एक मीडियाटेक हेलियो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। अफ्रीका में इसे 3GB/4GB LPDDR4X रैम के साथ पेश किया गया है, जिसे वर्चुअली 6GB/8GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, देश में इसे 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया था, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन Android 14 Go Edition पर चलता है।

Smart 9 HD के रियर में f/1.85 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसमें बेहतर रोशनी के लिए 5M LED फ्लैश दिया गया है। फ्रंट में f/2.0 अपर्चर और फ्रंट फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन DTS-बेस्ड ड्यूल स्पीकर के साथ आता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazfit लाई नई स्मार्टवॉच, AMOLED स्क्रीन, सिंगल चार्ज में 17 दिन चलती है बैटरी, जानें कीमत
  2. Huawei Mate 70 Air अक्टूबर अंत में होगा लॉन्च! iPhone Air को देगा टक्कर
  3. अगर बृहस्पति न होता ऐसी न होती पृथ्वी! वैज्ञानिकों का दावा
#ताज़ा ख़बरें
  1. अगर बृहस्पति न होता ऐसी न होती पृथ्वी! वैज्ञानिकों का दावा
  2. Amazfit लाई नई स्मार्टवॉच, AMOLED स्क्रीन, सिंगल चार्ज में 17 दिन चलती है बैटरी, जानें कीमत
  3. AI के लिए रिलायंस और Facebook ने हाथ मिलाया, 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनवेस्टमेंट
  4. Huawei Mate 70 Air अक्टूबर अंत में होगा लॉन्च! iPhone Air को देगा टक्कर
  5. नए घर में शिफ्ट होने पर ऐसे करें आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट
  6. Nothing Phone (3a) लॉन्च डेट, प्राइस लीक, अगले महीने देगा दस्तक! जानें सबकुछ
  7. 84 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड कॉलिंग, Amazon Prime, JioHotstar, फ्री 50GB स्टोरेज वाला धांसू Jio प्लान!
  8. iPhone 16 पर 16 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट! Amazon पर तगड़ा ऑफर
  9. ISRO का Gaganyaan मिशन 90% पूरा हुआ, जानें स्पेस में कब जाएंगे भारतीय अंतरिक्ष यात्री?
  10. Lava Agni 4 भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिला BIS सर्टिफिकेशन, मिड-रेंज सेगमेंट में मचा सकता है धूम!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.