Infinix की ओर से लेटेस्ट स्मार्टफोन Infinix Smart 6 भारत में लॉन्च किया गया है। यह एक बजट स्मार्टफोन है जिसकी सेल 6 मई से शुरू होगी। फोन में एंटी बैक्टीरियल बैक पैनल दिया गया है। Infinix Smart 6 में 6.6 इंच वॉटरड्रॉप सनलाइट डिस्प्ले दिया गया है जो कि एचडीप्लस रेजॉल्यूशन के साथ आता है। इसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। डिवाइस MediaTek Helio A22 क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप है और डुअल फ्लैश दिया गया है। फोन को चार कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है।
Infinix Smart 6 price
Infinix Smart 6 की भारत में कीमत 7,499 रुपये है और इसे Flipkart से खरीदा जा सकता है। इच्छुक ग्राहक साइट पर 'Notify Me' बटन पर क्लिक करके इसके अलर्ट पा सकते हैं। फोन की सेल 6 मई से शुरू होगी। इसे हार्ट ऑफ़ ओशन, लाइट सी ग्रीन, पोलर ब्लैक और स्टार्री पर्पल जैसे कलर्स में खरीदा जा सकता है।
Infinix Smart 6 specifications
Infinix Smart 6 डुअल नैनो सिम फोन है जो एंड्रॉयड 11 (Go edition) आधारित XOS 7.6. ओएस पर चलता है। फोन में प्रोसेसिंग के लिए MediaTek Helio A22 चिप दी गई है। Smart 6 में 6.6 इंच वॉटरड्रॉप सनलाइट डिस्प्ले दिया गया है जो कि एचडीप्लस रेजॉल्यूशन के साथ आता है। इसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन की रैम 4GB (2GB + 2GB वर्चुअल रैम) है और स्टोरेज 32GB दी गई है जिसे डेडीकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में फेस अनलॉक और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इसका रियर पैनल एक एंटी-बैक्टीरियल मैटिरियल से बनाया गया है।
Smart 6 में डुअल AI रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। रियर कैमरा में ऑटो सीन डिटेक्शन फीचर है और अलग-अलग मोड जैसे एआई एचडीआर, ब्यूटी और पोट्रेट दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसके साथ सिंगल एलईडी फ्लैश दिया गया है।
Infinix Smart 6 में DTS-HD सराउंड साउंड और Beez 2.0 का सपोर्ट है, जिससे बेहतर ऑडियो क्वालिटी का वादा किया गया है। इसमें Bluetooth v5.0 का भी सपोर्ट है। सेंसर्स में एम्बियंट लाइट, जी-सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर का सपोर्ट है। बैटरी कैपिसिटी 5000 एमएएच की है जिसके बारे में 31 घंटे तक बैकअप और 678 घंटे (लगभग 29 दिन) का स्टैंडबाय टाइम बताया गया है।