Infinix Note 50s Pro+ 5G होगा खुशबूदार फोन, फूलों की तरह महकेगा! जानें खास फीचर

फोन माइक्रोएन्कैप्सुलेशन तकनीक से लैस होगा और इसका बैक पैनल एक लम्बे समय तक खुशबू छोड़ता रहेगा।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • फोन मेटेलिक फिनिश में टाइटेनियम ग्रे, और रूबी रेड जैसे शेड्स में आएगा।
  • यह फोन माइक्रोएन्कैप्सुलेशन तकनीक से लैस होगा।
  • फोन का बैक पैनल एक लम्बे समय तक खुशबू छोड़ता रहेगा।
Infinix Note 50s Pro+ 5G होगा खुशबूदार फोन, फूलों की तरह महकेगा! जानें खास फीचर

Infinix Note 50 Pro+ में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है

Photo Credit: PR Newswire

Infinix Note 50x 5G सेल भारत में हाल ही में शुरू हुई है। इसी के साथ कंपनी ने एक और नए Note 50 फोन का लॉन्च टीज करना शुरू कर दिया है। इनफिनिक्स ने अधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी है कि वह जल्द ही मार्केट में Infinix Note 50s Pro+ 5G फोन पेश करने वाली है। कंपनी ने इस फोन के कलर ऑप्शंस से भी पर्दा उठा दिया है। यह डिवाइस तीन रंगों में आने वाला है। लेकिन इसमें एक बहुत ही यूनीक फीचर कंपनी देने जा रही है। आइए जानते हैं कैसा होगा इसका डिजाइन और कौन से होंगे खास फीचर्स। 

Infinix Note 50s Pro+ 5G कंपनी की Note 50 सीरीज में अगला एडिशन होगा। स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है जिसका संकेत कंपनी ने दे दिया है। अधिकारिक रूप से ब्रांड ने इसका लॉन्च और इसके कलर ऑप्शंस को कंफर्म कर दिया है। फोन मेटेलिक फिनिश में आएगा जिसमें टाइटेनियम ग्रे, और रूबी रेड जैसे शेड्स मिलेंगे। इसी के साथ इसका एक मरीन ड्रिफ्ट ब्लू कलर वेरिएंट भी लॉन्च होगा। इस वेरिएंट में वीगन लैदर बैक देखने को मिलेगा। 

इतना ही नहीं, इस फोन में एक बेहद यूनीक फीचर कंपनी लेकर आने वाली है। यह फोन माइक्रोएन्कैप्सुलेशन तकनीक से लैस होगा। इस तकनीकी की मदद से फोन का बैक पैनल एक लम्बे समय तक खुशबू छोड़ता रहेगा। इस तरह का रोचक प्रयोग कोई स्मार्टफोन मेकर शायद सबसे पहली बार करने जा रहा है। कंपनी ने इसे Energizing Scent-Tech टैग के साथ टीज किया है। कंपनी के अनुसार फोन मल्टी लेयर्ड फ्रेगरेंस के साथ आएगा जिसमें 'मरीन और लेमन' के टॉप नोट्स होंगे। मिडल में 'लिली ऑफ वेली' के नोट्स और बेस नोट्स 'अम्बेर और वेटीवर' के होंगे। 

Infinix Note 50s Pro+ 5G के अन्य तकनीकी डिटेल्स कंपनी ने अभी तक नहीं बताए हैं। फोन को अभी सिर्फ टीज किया गया है। इसके हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस रोचक हो सकते हैं। यह फोन इससे पहले आए Note 50 Pro+ 5G से कितना अलग होगा यह देखने वाली बात होगी। लेकिन फोन का टीजर जारी कर कलर ऑप्शंस का खुलासा करना इस बात का संकेत देता है कि फोन बहुत ही जल्द मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी का कहना है कि फोन खूबसूरत होने के साथ खुशबूदार भी होगा। फोन का यह खास फीचर ग्राहकों को लुभाने का काम कर सकता है। 
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.67 इंच
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300 Ultimate
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता5500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15
रिज़ॉल्यूशन720x1600 पिक्सल

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »