Infinix Note 50x 5G सेल भारत में हाल ही में शुरू हुई है। इसी के साथ कंपनी ने एक और नए Note 50 फोन का लॉन्च टीज करना शुरू कर दिया है। इनफिनिक्स ने अधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी है कि वह जल्द ही मार्केट में Infinix Note 50s Pro+ 5G फोन पेश करने वाली है। कंपनी ने इस फोन के कलर ऑप्शंस से भी पर्दा उठा दिया है। यह डिवाइस तीन रंगों में आने वाला है। लेकिन इसमें एक बहुत ही यूनीक फीचर कंपनी देने जा रही है। आइए जानते हैं कैसा होगा इसका डिजाइन और कौन से होंगे खास फीचर्स।
Infinix Note 50s Pro+ 5G कंपनी की Note 50 सीरीज में अगला एडिशन होगा। स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है जिसका संकेत कंपनी ने दे दिया है। अधिकारिक रूप से ब्रांड ने इसका लॉन्च और इसके कलर ऑप्शंस को कंफर्म कर दिया है। फोन मेटेलिक फिनिश में आएगा जिसमें टाइटेनियम ग्रे, और रूबी रेड जैसे शेड्स मिलेंगे। इसी के साथ इसका एक मरीन ड्रिफ्ट ब्लू कलर वेरिएंट भी लॉन्च होगा। इस वेरिएंट में वीगन लैदर बैक देखने को मिलेगा।
इतना ही नहीं, इस फोन में एक बेहद यूनीक फीचर कंपनी लेकर आने वाली है। यह फोन माइक्रोएन्कैप्सुलेशन तकनीक से लैस होगा। इस तकनीकी की मदद से फोन का बैक पैनल एक लम्बे समय तक खुशबू छोड़ता रहेगा। इस तरह का रोचक प्रयोग कोई स्मार्टफोन मेकर शायद सबसे पहली बार करने जा रहा है। कंपनी ने इसे Energizing Scent-Tech टैग के साथ टीज किया है। कंपनी के अनुसार फोन मल्टी लेयर्ड फ्रेगरेंस के साथ आएगा जिसमें 'मरीन और लेमन' के टॉप नोट्स होंगे। मिडल में 'लिली ऑफ वेली' के नोट्स और बेस नोट्स 'अम्बेर और वेटीवर' के होंगे।
Infinix Note 50s Pro+ 5G के अन्य तकनीकी डिटेल्स कंपनी ने अभी तक नहीं बताए हैं। फोन को अभी सिर्फ टीज किया गया है। इसके हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस रोचक हो सकते हैं। यह फोन इससे पहले आए
Note 50 Pro+ 5G से कितना अलग होगा यह देखने वाली बात होगी। लेकिन फोन का टीजर जारी कर कलर ऑप्शंस का खुलासा करना इस बात का संकेत देता है कि फोन बहुत ही जल्द मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी का कहना है कि फोन खूबसूरत होने के साथ खुशबूदार भी होगा। फोन का यह खास फीचर ग्राहकों को लुभाने का काम कर सकता है।