OnePlus 6 स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए 'फायदे' की खबर है। निजी टेलीकॉम कंपनी आइडिया ने OnePlus के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी का लाभ OnePlus 6 खरीदने वालों को डेटा व अन्य लाभ के तौर पर मिलेगा। बता दें कि OnePlus 6 स्मार्टफोन भारत में 17 मई को दस्तक देने जा रहा है। इस साझेदारी की विस्तार से बात करें तो आइडिया पोस्टपेड ग्राहकों को 2,000 रुपये का कैशबैक (100 रुपये प्रतिमाह 20 बिलिंग साइकल तक) मिलेगा।
साथ ही 10 जीबी हर महीने डेटा, 20 महीनों तक मिलेगा। यह निर्वाण प्लान का हिस्सा है। ऑफर में मासिक रेंटल 399 रुपये की छूट रहेगी। प्लान डिवाइस की 4 महीने की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा। साथ ही म्यूज़िक, मूवीज़ और गेम का मज़ा मुफ्त में उठाया जा सकेगा। आइडिया प्रीपेड ग्राहकों की बात करें तो उन्हें 370 जीबी का डेटा (1.1 जीबी डेटा हर दिन के हिसाब से - 199 रुपये के रीचार्ज पर 28 दिन की वैधता के साथ) मिलेगा। 12 निरंतर रीचार्ज साइकल पर ही इसका लाभ मिलेगा।
ऐसा तीसरी बार है, जब Idea और OnePlus ने हाथ मिलाया है। साझेदारी पर आइडिया सेल्युलर के सीएमओ शशि शंकर ने बताया, ''यह साझेदारी बेहतरीन इंडस्ट्रियल डिज़ाइन और तकनीक का उदाहरण है। यूज़र को बेहतर तकनीक के साथ 4जी का ख़ास अनुभव मिलेगा।'' बता दें कि OnePlus 6 को आज लॉन्च किया जाना है। चीनी कंपनी वनप्लस अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन से लंदन में पर्दा उठाएगी।
इतना तो तय है कि किफायती दाम वाला OnePlus 6 अपने पुराने वेरिएंट से कई मामले में बेहतर होगा। यह इस हैंडसेट का ग्लोबल लॉन्च इवेंट होगा। इसके बाद फोन से 17 मई यानी गुरुवार को चीन में पर्दा उठाया जाएगा। इसके बाद फोन भारत में इसी दिन दोपहर 3 बजे लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि OnePlus 6 की एक्सेसरीज़ भी लॉन्च से पहले लीक हुई हैं। इसके हार्ड कवर कई रंग में लीक हुए हैं।
OnePlus 6 स्पेसिफिकेशन
OnePlus 6 में 6.28 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले होने की उम्मीद है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 या 19:9 होगा। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज होगी। इसमें वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। एक सेंसर 20 मेगापिक्सल का और दूसरा 16 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा वनप्लस 6 में 3300 एमएएच बैटरी दिए जाने की खबर है। जानकारी मिली है कि OnePlus 6 का डाइमेंशन 155.7x75.4x7.8 मिलीमीटर है और वज़न 177 ग्राम।