पिछले महीने कंपनी की
वेबसाइट पर लिस्ट किए गए
आईबॉल कोबाल्ट सोलस 4जी स्मार्टफोन को सोमवार को 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया। यह स्मार्टफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है।
डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय फीचर वाला कोबाल्ट सोलस 4जी डिवाइस आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसमें 5 इंच (720x1280 पिक्सल) का एचडी डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 294पीपीआई। स्मार्टफोन में 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर कोरटेक्स-ए53 प्रोसेसर के साथ 2जीबी का रैम होगा। हैंडसेट 16जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौजूद है।
कोबाल्ट सोलस 4जी स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। कोबाल्ट सोलस 4जी स्मार्टफोन 3जी, जीपीआरएस/ एज, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फ़ीचर के साथ आएगा। हैंडसेट में भारत में इस्तेमाल हो रहे दोनों 4जी एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है। इसमें स्मार्टफोन में 2000एमएएच की बैटरी है।
आईबॉल के डायरेक्टर संदीप पारसरामपुरिया ने कहा, ''आईबॉल में हमारा मानना है कि असली खोज वही है जो कंज्यूमर की जरूरतों को पूरा करे। हम यूज़र की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही नया प्रोडक्ट बनाते हैं। कोबाल्ट सोलस 4जी इसी दिशा में एक कोशिश है।''
गौरतलब है कि पिछले महीने ने कंपनी ने अपने एंडी सीरीज का नया स्मार्टफोन एंडी 4.5 ओ'बडी 4,990 रुपये में
लॉन्च किया था। एंडी 4.5 ओ'बडी स्मार्टफोन एक डुअल-सिम (जीएसएम+जीएसएम) डिवाइस है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। हैंडसेट में 4.5 इंच (480x854 पिक्सल) एफडबल्यूवीजीए डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम के साथ आएगा। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का रियर और 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों ही कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो आईबॉल एंडी 4.5 ओ'बडी में जीपीआरएस/एज, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ का फ़ीचर मौजूद है। स्मार्टफोन में 1800एमएएच की बैटरी है और यह ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फ़ीचर के साथ आएगा।