हाइव मोबिलिटी ने नवंबर में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन हाइव प्राइम लॉन्च किया था। अब कंपनी ने हाइव प्राइम स्मार्टफोन की उपलब्धता की तारीख की जानकारी दे दी है। हाइव प्राइम की कीमत 17,999 रुपये है। कंपनी के मुताबिक, यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर 26 दिसंबर से उपलब्ध होगा।
हाइव प्राइम स्मार्टफोन में 5.7 इंच (1080 1920 पिक्सल) फुल एचडी स्क्रीन है। इस फोन में डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स20 प्रोसेसर है। इस फोन में 4 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम है जिसमें से करीब 2.9 जीबी यूज़र को इस्तेमाल के लिए मिलती है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
हाइव प्राइम में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। फोन के रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। कंपनी ने इस फिंगरप्रिंट सेंसर में 'टचटूकॉल' टेक्नोलॉजी दी है जिससे फिंगरप्रिंट सेंसर से ही किसी कॉन्टेक्ट को कॉल किया जा सकता है।
हाइव प्राइम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन दोनों सिम कार्ड पर 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और टाइप-सी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास और आईआर ब्लास्टर जैसे सेंसर भी हैं।
फोन का डाइमेंशन 154.8 x 79.9 x 8.35 मिलीमीटर और इसका वज़न 188 ग्राम है। फोन को पावर देने का काम करेगी 3500 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि बैटरी से 10 घंटे तक का टॉक टाइम और 8 दिन तक स्टैंडबाय टाइम मिल सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।