Huawei Pura 80 सीरीज हुई लॉन्च; 1‑इंच कैमरा सेंसर, 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ चार नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जानें कीमत

Huawei Pura 80 सीरीज HarmonyOS NEXT पर काम करती है, जो Huawei का नया OS है। कंपनी के मुताबिक, इस बार सिस्टम को पूरी तरह रीडिजाइन किया गया है और इसमें नया Ark Engine शामिल है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 11 जून 2025 15:02 IST
ख़ास बातें
  • Huawei Pura 80 Pro की कीमत 6,499 युआन (करीब 77,400 रुपये) से शुरू होती है
  • Pura 80 Pro+ मॉडल 7,999 युआन (करीब 95,200 रुपये) से शुरू होता है
  • Ultra वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9,999 युआन (लगभग 1,19,000 रुपये) रखी गई है

Huawei Pura 80 सीरीज HarmonyOS NEXT पर काम करती है

Photo Credit: Huawei

Huawei ने अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Pura 80 Series को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में चार मॉडल शामिल हैं - Pura 80, Pura 80 Pro, Pura 80 Pro+ और Pura 80 Ultra। इनमें से Ultra मॉडल को इंडस्ट्री का पहला फोन बताया गया है जिसमें डुअल-लेंस स्विचेबल टेलीफोटो सिस्टम दिया गया है। सीरीज में 6.6-इंच से 6.8-इंच तक के LTPO OLED डिस्प्ले, 50MP 1‑इंच RYYB मेन कैमरा और HarmonyOS NEXT ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल है। Ultra मॉडल में नया TCG ट्रिपल-रियल-टाइम फ्यूजन टेक्नोलॉजी वाला कैमरा भी मौजूद है, जो 16EV डायनामिक रेंज तक पहुंचता है।
 

Huawei Pura 80 series price

Huawei Pura 80 Pro की कीमत 6,499 युआन (करीब 77,400 रुपये) से शुरू होती है, Pro+ मॉडल 7,999 युआन (करीब 95,200 रुपये) और Ultra वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9,999 युआन (लगभग 1,19,000 रुपये) रखी गई है। Pura 80 की कीमत फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन यह सबसे किफायती वेरिएंट रहेगा। सभी मॉडल्स चीन में Vmall और अन्य रिटेलर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
 

Huawei Pura 80 series specifications

Pura 80 सीरीज HarmonyOS NEXT पर काम करती है, जो Huawei का नया OS है। कंपनी के मुताबिक, इस बार सिस्टम को पूरी तरह रीडिजाइन किया गया है और इसमें नया Ark Engine शामिल है, जो परफॉर्मेंस को 36% तक बेहतर बनाने का दावा करता है। Ultra और Pro+ मॉडल्स में नया मोबाइल थीम इंजन, एनिमेटेड इंटरफेस और डायनामिक विजुअल इफेक्ट्स दिए गए हैं। HarmonyOS NEXT में Android ऐप सपोर्ट नहीं है, लेकिन Huawei ने घरेलू डेवलपर इकोसिस्टम पर फोकस किया है।

डिस्प्ले की बात करें तो Pura 80 में 6.6-इंच का फ्लैट OLED पैनल मिलता है, जबकि Pro, Pro+ और Ultra मॉडल्स में 6.8-इंच का क्वाड-कर्व्ड LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है। सभी डिस्प्ले में 3000 nits पीक ब्राइटनेस, 1-120Hz LTPO रिफ्रेश रेट, HDR Vivid सपोर्ट और 1.07 बिलियन कलर शामिल हैं। Ultra और Pro+ मॉडल्स में 460ppi पिक्सल डेंसिटी और P3 कलर गैमट सपोर्ट मौजूद है।

कैमरा की बात करें तो Pura 80 Ultra में 50MP का 1‑इंच RYYB मेन सेंसर, AI नॉइज रिडक्शन और इमेज कलर बूस्टिंग एल्गोरिद्म के साथ आता है। कंपनी के मुताबिक, Ultra मॉडल में TCG ट्रिपल-रियल-टाइम फ्यूजन टेक्नोलॉजी के चलते इमेज प्रोसेसिंग पहले से 200% तक तेज है। Ultra मॉडल इंडस्ट्री का पहला फोन है जिसमें डुअल टेलीफोटो लेंस दिए गए हैं - 3.7x और 9.4x के ऑप्टिकल फोकल लेंथ सपोर्ट के साथ। Huawei का दावा है कि ये टेक्नोलॉजी Pura 70 Ultra की तुलना में 129% ज्यादा ऑप्टिकल रेंज देती है।

Pura 80, Pura 80 Pro, Pro+ और Ultra में बड़ी बैटरी दी गई है। Ultra, Pro और Pro+ मॉडल्स में 5700mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Pura 80 में 5600mAh बैटरी, 66W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग दी गई है। चारों मॉडल्स में फास्ट चार्जर बॉक्स में दिए जाने का वादा किया गया है।
Advertisement

Pura 80 Series में कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3 और USB Type-C पोर्ट मिलता है। Ultra और Pro+ वेरिएंट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, IP रेटिंग और डुअल-स्टीरियो स्पीकर सिस्टम भी शामिल है। सभी मॉडल्स का डिजाइन ग्लास बैक और मल्टी-लेयर कैमरा बंप के साथ आता है, जबकि Pura 80 का डिजाइन सबसे सिंपल और फ्लैट लुक में है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Top Smartphones Under Rs 40,000: 7,000mAh तक बैटरी, इंप्रेसिव फीचर्स! ये हैं लेटेस्ट प्रीमियम फोन
  2. Realme का ये पॉपुलर गेमिंग फोन मिल रहा है Rs 6,000 सस्ता! यहां मिल रही है जबरदस्त डील
  3. iQOO 15 भारत में 16GB रैम, 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, हैवी गेमिंग में भी नहीं होगा हीट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Poco C85 जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, Google Play Console पर हुई लिस्टिंग
  2. 8GB रैम, 7000mAh बैटरी, 45W चार्जिंग के साथ Realme P4x, Watch 5 का लॉन्च 4 दिसंबर को, जानें सबकुछ
  3. Top Smartphones Under Rs 40,000: 7,000mAh तक बैटरी, इंप्रेसिव फीचर्स! ये हैं लेटेस्ट प्रीमियम फोन
  4. iQOO 15 भारत में 16GB रैम, 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, हैवी गेमिंग में भी नहीं होगा हीट
  5. ये हैं 5 वायरलेस मोबाइल चार्जर, झट से चार्ज होगा फोन, नहीं रहेगा केबल लगाने का झंझट
  6. Apple ने फिर निकाले कर्मचारी, इस डिपार्टमेंट पर गिरी गाज
  7. Meta भारत में Oakley के साथ ला रहा अपने नए स्मार्ट ग्लास, जानें कीमत और फीचर्स
  8. Driving Licence खो गया? चंद स्टेप्स में घर आएगा डुप्लिकेट DL, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
  9. OnePlus 15R, Pad Go 2 भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च, यहां जानें सबकुछ
  10. AI को बना रहे अकेलेपन का सहारा! युवाओं में दिखा चिंताजनक ट्रेंड
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.