हुवावे का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन पी9 को बुधवार को लंदन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया। कंपनी ने पी9 स्मार्टफोन के साथ पी9 प्लस स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। पहले
पी9 प्लस को लीक में पी9 मैक्स कहा जा रहा था।
हुवावे पी9 स्मार्टफोन में 1080 x 1920 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 5.2 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। फोन हुवावे के किरिन 955 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी880 एमपी4 है।
हुवावे का यह नया स्मार्टफोन 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में दिया गया डुअल कैमरा इसकी खासियत कही जा सकता है। पी9 स्मार्टफोन में डुअल एलईडी फ्लैश व एफ/2.2 अपरचर के साथ 12 मेगापिक्सल का फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस डुअल लाइका रियर कैमरा है। सेल्फी के शौकीनों के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन की बॉडी एल्युमिनियम से बनी है और यह हुवावे द्वारा बनाए गेए नेक्सस 6पी जैसा अहसास दिलाती है। फोन में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोन को पॉवर देने के लिए 3000 एमएएच बैटरी और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर है। पी9 और पी9 प्लस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित हैं। पी9 का डाइमेंशन 145x70.9x6.95 मिलीमीटर और वजन 144 ग्राम है जबकि पी9 प्लस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 152.3x75.3x6.98 मिलीमीटर व वजन 162 ग्राम है।
बात करें हुवावे पी9 प्लस की को इस स्मार्टफोन में 1080 x 1920 पिक्सल 5.5 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। पी9 प्लस का स्क्रीन 3डी टच की तर प्रेस टच से लैस है। पी9 प्लस को 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पी9 प्लस 3400 एमएएच की ज्यादा बड़ी बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि एक बार 10 मिनट तक चार्ज होने पर बैटरी 6 घंटे तक का टॉक टाइम दे सकती है। पी9 प्लस में इसके अलावा स्टीरियो स्पीकर दिये गए हैं। बाकी सभी फीचर पी9 स्मार्टफोन जैसे ही हैं।
3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 599 यूरो (करीब 45,400 रुपये) जबकि 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 649 यूरो (करीब 49,200 रुपये) है। वहीं पी9 प्लस 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 749 यूरो (करीब 56,800 रुपये) है। दोनों फोन 16 अप्रैल से एशिया, अफ्रीका और यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
दोनों ही फोन में कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 ए/जी/बी/एन/एसी, डुअल बैंड, वाई-फाई डायरेक्ट, ए-जीपीएस, ग्लोनास और एनएफसी जैसे फीचर मौजूद हैं। इसके अलावा एक्सेलेरोमीटर, जायरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास जैसे फीचर भी दिये गए हैं। फोन सेरेमिक व्हाइट, हेज़ गोल्ड, रोज गोल्ड, टाइटेनियम ग्रे, मिस्टिक सिल्वर, प्रेस्टीज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।