हुवावे पी9 और पी9 प्लस में हैं डुअल रियर कैमरे, जानें कीमत और सारे स्पेेसिफिकेशन

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 7 अप्रैल 2016 13:24 IST
हुवावे का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन पी9 को बुधवार को लंदन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया। कंपनी ने पी9 स्मार्टफोन के साथ पी9 प्लस स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। पहले पी9 प्लस को लीक में पी9 मैक्स कहा जा रहा था।

हुवावे पी9 स्मार्टफोन में 1080 x 1920 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 5.2 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। फोन हुवावे के किरिन 955 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी880 एमपी4 है।

हुवावे का यह नया स्मार्टफोन 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से  128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में दिया गया  डुअल कैमरा इसकी खासियत कही जा सकता है। पी9 स्मार्टफोन में डुअल एलईडी फ्लैश व एफ/2.2 अपरचर के साथ 12 मेगापिक्सल का फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस डुअल लाइका रियर कैमरा है। सेल्फी के शौकीनों के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन की बॉडी एल्युमिनियम से बनी है और यह हुवावे द्वारा बनाए गेए नेक्सस 6पी जैसा अहसास दिलाती है। फोन में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
 

फोन को पॉवर देने के लिए 3000 एमएएच बैटरी और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर है। पी9 और पी9 प्लस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित हैं। पी9 का डाइमेंशन 145x70.9x6.95 मिलीमीटर और वजन 144 ग्राम है जबकि पी9 प्लस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 152.3x75.3x6.98 मिलीमीटर व वजन 162 ग्राम है।
Advertisement

बात करें हुवावे पी9 प्लस की को इस स्मार्टफोन में 1080 x 1920 पिक्सल 5.5 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। पी9 प्लस का स्क्रीन 3डी टच की तर प्रेस टच से लैस है। पी9 प्लस को 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पी9 प्लस 3400 एमएएच की  ज्यादा बड़ी बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि एक बार 10 मिनट तक चार्ज होने पर बैटरी 6 घंटे तक का टॉक टाइम दे सकती है।  पी9 प्लस में इसके अलावा स्टीरियो स्पीकर दिये गए हैं। बाकी सभी फीचर पी9 स्मार्टफोन जैसे ही हैं।

3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 599 यूरो (करीब 45,400 रुपये)  जबकि 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 649 यूरो (करीब 49,200 रुपये) है। वहीं पी9 प्लस 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 749 यूरो (करीब 56,800 रुपये) है। दोनों फोन 16 अप्रैल से एशिया, अफ्रीका और यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
Advertisement

दोनों ही फोन में कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 ए/जी/बी/एन/एसी, डुअल बैंड, वाई-फाई डायरेक्ट, ए-जीपीएस, ग्लोनास और एनएफसी जैसे फीचर मौजूद हैं। इसके अलावा एक्सेलेरोमीटर, जायरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास जैसे फीचर भी दिये गए हैं। फोन सेरेमिक व्हाइट, हेज़ गोल्ड, रोज गोल्ड, टाइटेनियम ग्रे, मिस्टिक सिल्वर, प्रेस्टीज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 40 हजार से भी सस्ता मिल रहा iPhone, दिवाली के बाद यहां आया बंपर डिस्काउंट
  2. Moto X70 Air हुआ 50MP सेल्फी कैमरा और 4800mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  3. 667 रुपये में पूरी महीने चलाएं अनलिमिटेड इंटरनेट, Excitel का प्लान दे रहा Airtel और Jio को भी टक्कर
#ताज़ा ख़बरें
  1. Mobile के लिए आया बिस्तर: 7 दिन फोन को सुलाओ और जीतो बड़े इनाम!
  2. क्या IIT, IIM का जलवा हो रहा कम? Apple, Nvidia में 30% से ज्यादा कर्मचारी आ रहे टियर-3 कॉलेजों से
  3. 2022 के बाद सबसे बड़ा लेऑफ, Amazon निकालेगा 30 हजार कर्मचारी, इन डिपार्टमेंट्स पर गिरेगी गाज
  4. Moto X70 Air हुआ 50MP सेल्फी कैमरा और 4800mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  5. 667 रुपये में पूरी महीने चलाएं अनलिमिटेड इंटरनेट, Excitel का प्लान दे रहा Airtel और Jio को भी टक्कर
  6. 40 हजार से भी सस्ता मिल रहा iPhone, दिवाली के बाद यहां आया बंपर डिस्काउंट
  7. Samsung का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन इस सप्ताह हो सकता है लॉन्च
  8. VinFast ने भारत में शुरू की VF 6 और VF 7 इलेक्ट्रिक SUVs की डिलीवरी, जानें प्राइसेज, रेंज
  9. Xiaomi 17 Ultra में हो सकता है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  10. Apple के नए iPad Pro में दिया जा सकता है वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.