Huawei P50 Pro in Space: अंतरिक्ष में Huawei P50 Pro ले जाकर खींची सेल्फी! आए ये नतीजे

स्मार्टफोन कंपनियां मोबाइल डिवाइसेज को पृथ्वी पर ही इस्तेमाल करने के हिसाब से डिजाइन करती हैं।

Huawei P50 Pro in Space: अंतरिक्ष में Huawei P50 Pro ले जाकर खींची सेल्फी! आए ये नतीजे

Photo Credit: Huaweicentral

रिपोर्ट के मुताबिक, Huawei P50 Pro से अंतरिक्ष यात्रियों ने सेल्फी भी खींचीं। फोटो देखकर पता चलता है कि फोन स्पेस में भी काम कर सकता है। 

ख़ास बातें
  • मोबाइल डिवाइसेज पृथ्वी पर ही इस्तेमाल करने के हिसाब से डिजाइन होते हैं
  • स्पेस में नेटवर्क और सिग्नल वहां मिलना असंभव है
  • Huawei P50 Pro की बैटरी 4,360mAh की है
विज्ञापन
Huawei P50 Pro एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। मामला काफी रोचक है। क्या आपके दिमाग में कभी ऐसा ख्याल आया है कि स्मार्टफोन स्पेस यानि अंतरिक्ष में कैसे काम करता होगा? यानि कि अगर इसे बिना गुरुत्वाकर्षण वाली जगह पर चलाना सोचें तो क्या यह वैसे ही काम करेगा? चीन में अंतरिक्ष यात्रियों ने यह कारनामा कर दिखाया है।  Huawei P50 Pro को चीनी अंतरिक्ष यात्री स्पेस में ले गए। और वहां ले जाकर फोन से सेल्फी भी लीं। आइए जानते हैं पूरा मामला। 

Huawei P50 Pro को स्पेस में ले जाया गया है। चीन के अंतरिक्ष यात्री इसे अपने साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में ले गए। वहां से उन्होंने इसके साथ सेल्फी लेते हुए भी फोटो खींची हैं। हुवावे सेंट्रल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Huawei P50 Pro से अंतरिक्ष यात्रियों ने सेल्फी भी खींचीं। फोटो देखकर पता चलता है कि फोन स्पेस में भी काम कर सकता है। 

स्मार्टफोन कंपनियां मोबाइल डिवाइसेज को पृथ्वी पर ही इस्तेमाल करने के हिसाब से डिजाइन करती हैं। डिस्प्ले और कैमरा आदि भले ही अंतरिक्ष में काम कर पाएं, लेकिन नेटवर्क और सिग्नल वहां मिलना असंभव है। जिसके कारण वहां कॉलिंग भी संभव नहीं है। यहां पर ये बात भी ध्यान देने के लिए कहा गया है कि फोन को स्पेस स्टेशन के नियंत्रित वातावरण में इस्तेमाल किया गया है। लेकिन अगर इसे आउटर स्पेस में छोड़ दिया जाता है तो यह फट भी सकता है। बहरहाल, इंटरनेट पर यह स्मार्टफोन सुर्खियों में है, क्योंकि स्पेस स्मार्टफोन से सेल्फी लेने का यह अनोखा मामला है। 
 

Huawei P50 Pro specifications

हुवावे पी50 प्रो स्मार्टफोन HarmonyOS 2 पर काम करता है। इसमें 6.6 इंच का फुल-एचडी+ (1,228x2,700 पिक्सल) ओलेड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1440 हर्ट्ज़ हाई फ्रीक्वेंसी PWM dimming, 300 हर्टज़ टच सैम्पलिंग रेट, 450पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और पी3 वाइड कलर गामुट कवरेज। इसके अलावा, यह फोन HiSilicon Kirin 9000 और Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर से लैस है। हुवावे पी50 प्रो में 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है। ज़रूरत पड़ने पर स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के इस्तेमाल से बढ़ाया जा सकता है।  

हुवावे पी50 प्रो स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 40 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा, 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Huawei P50 Pro की बैटरी 4,360mAh की है, जिसके साथ 66 वॉट वायर्ड सुपर फास्ट चार्जर और 50 वॉट वायरलेस सुपर फास्ट चार्ज दिया गया है। इसमें वायरलेस रीवर्स चार्जिंग क्षमता भी मौजूद है। यह फोन आईपी68 वाटर रसिस्टेंट है। फोन का डायमेंशन 158.8x72.8x8.25mm और भार 195 ग्राम है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.60 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888
फ्रंट कैमरा13-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 40-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल + 64-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता4360 एमएएच
ओएसProprietary
रिज़ॉल्यूशन1228x2700 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत के Vikram और Pragyaan चांद पर कर रहे आराम, सामने आई नई तस्‍वीरें
  2. 50MP कैमरा, 10000mAh बैटरी के साथ Xiaomi Pad 7 सीरीज देगी दस्तक, लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा
  3. Mahindra XUV 3XO Vs Tata Nexon: जानें किसमें कितना है दम
  4. HTC A101 Plus Edition टैबलेट लॉन्च हुआ 7000mAh बैटरी, दो रियर कैमरा के साथ, जानें कीमत
  5. Amazon Great Summer Sale 2024 में Rs 25000 के अंदर मिल रहे ये धांसू स्मार्टफोन
  6. 10 हजार में आने वाले TWS ईयरफोन पर Amazon Great Summer Sale 2024 में बेस्ट डील्स
  7. Realme P1 Pro फोन Flipkart पर मिल रहा इतने हजार सस्ता! 5000mAh बैटरी, 45W चार्जिंग जैसे फीचर्स
  8. Honda के टू-व्हीलर्स की अप्रैल में बिक्री 45 प्रतिशत बढ़ी 
  9. Amazon Great Summer Sale 2024: Apple, Asus, Dell सहित कई ब्रांड्स के लैपटॉप पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, ये हैं सभी डील्स
  10. Ulefone के इस रगेड फोन में है 15,600mAh बैटरी, 200MP कैमरा और 120W चार्जिंग सपोर्ट, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »