Huawei ने Huawei Nova 11 SE को चीनी बाजार में पेश कर दिया है। फोन 90Hz OLED स्क्रीन, Snapdragon 6-सीरीज प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आएगा। Huawei Nova 11S E में 6.67 इंच की पंच होल OLED डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में में 4,500mAh की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको Huawei Nova 11 SE के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Huawei Nova 11 SE की कीमत
कीमत की बात करें तो
Huawei Nova 11 SE के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 1,999 Yuan (लगभग 22,744 रुपये) और 8GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,333 रुपये है। कलर ऑप्शन के मामले में यह फोन ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर में उपलब्ध है। फोन की प्री सेल्स चीन में शुरू हो गई है और बिक्री 10 नवंबर से शुरू होगी।
Huawei Nova 11 SE के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Huawei Nova 11S E में 6.67 इंच की पंच होल OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका Full HD+ रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 10-bit कलर्स और P3 वाइड कलर गेमुट है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Nova 11S E के रियर में f/1.9 अपर्चर के साथ 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं f/2.45 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Nova 11 SE में ऑक्टा कोर Snapdragon 680 चिपसेट दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। इस फोन में 8GB RAM और 256GB/512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड पर बेस्ड Harmony OS पर काम करता है। कनेक्टिविटी के मामले में ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, NFC, GPS और USB-C पोर्ट दिया गया है। डाइमेंशन के मामले में फोन की लंबाई 162.39, चौड़ाई 75.47, मोटाई 7.39mm और 186 ग्राम है।