ऐसा लगता है कि गूगल (Google) के अगले नेक्सस (Nexus) स्मार्टफोन को लेकर लीक का सिलसिला तब तक नहीं थमने वाला, जब तक कंपनी एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो (Android 6.0 Marshmallow) के फाइनल बिल्ड के साथ इन स्मार्टफोन को ना लॉन्च कर दे। आपको बता दें कि इस साल दो Nexus स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की संभावना है। बड़ा वाला मॉडल हुवावे (Huawei) द्वारा बनाया जा रहा है, जबकि छोटा वाला एलजी (LG) द्वारा।
एक Google+
यूज़र ने Huawei द्वारा बनाए गए Nexus स्मार्टफोन की तस्वीरों को लीक किया है। इस Nexus स्मार्टफोन की ताजा तस्वीरें
पुरानी रिपोर्ट में सार्वजनिक की गई तस्वीरों से मेल खाती हैं। तस्वीरों को देखकर लगता है कि Huawei के Nexus स्मार्टफोन में रियर कैमरे को उभार वाले हिस्से पर जगह दी गई है। यह उभार हैंडसेट के बैकपैनल के एक सिरे से दूसरे सिरे तक है। स्मार्टफोन का रियर कैमरा बायीं तरफ टॉप में बना हुआ है। कैमरे के साथ डुअल-एलईडी फ्लैश मॉड्यूल भी नज़र आ रहा है। लीक हुई तस्वीरों में लेज़र ऑटोफोकस सेंसर नहीं दिख रहा। फिंगरप्रिंट सेंसर और फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स भी हैं डिवाइस में, जैसे कि पहले दावा किया जा चुका है।
Google+ यूज़र Tiesen Fu ने बताया कि उन्हें ये तस्वीरें चीन के सूत्रों से मिली हैं। हम Huawei के Nexus स्मार्टफोन को चीन में बनाए जाने की उम्मीद कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: