Huawei ने चीन में Huawei Hi Nova 12z लॉन्च कर दिया है, जिसमें एक शानदार OLED डिस्प्ले और 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इस मिड रेंज फोन में एक ऑक्टा कोर चिपसेट, फास्ट चार्जिंग और स्मार्ट सॉफ्टवेयर शामिल है। यहां हम आपको Huawei Hi Nova 12z के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Huawei Hi Nova 12z Price
Huawei Hi Nova 12z के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,199 युआन (~$305) है। यह स्मार्टफोन वर्तमान में Vmall पर
लिस्ट किया गया है। हालांकि, अभी तक फोन आउट ऑफ स्टॉक है। यह फोन याओकिन ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
Huawei Hi Nova 12z Specifications
Huawei Hi Nova 12z में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल, 100% P3 कलर गेमुट और 10.7 बिलियन कलर्स का सपोर्ट शामिल है। डिस्प्ले 395 पीपीआई डेंसिटी और 10 पॉइंट तक मल्टी-टच सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, हालांकि Huawei ने सटीक चिपसेट का खुलासा नहीं किया है। यह एंड्रॉइड पर काम करता है और इसमें जेस्चर नेविगेशन, एक फ्लोटिंग नेविगेशन बार और एक इंटेलिजेंट एसिस्टेंट फीचर शामिल है। Nova 12z में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Hi Nova 12z के रियर में एफ/1.9 अपर्चर के साथ हाई रेजॉल्यूशन 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है। कैमरा 10x डिजिटल जूम का सपोर्ट करता है और बेहतर वीडियो के लिए इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EI) शामिल है। वहीं फ्रंट में f/2.45 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 4जी एलटीई, ड्यूल सिम फंक्शन सपोर्ट, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, BeiDou और गैलीलियो है। इस फोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में स्प्लैश और धूल प्रतिरोध की भी सुविधा है।