50MP कैमरा, 6620mAh बैटरी के साथ Huawei Enjoy 80 लॉन्च, जानें फीचर्स

Huawei ने आधिकारिक तौर पर चीनी बाजार में Huawei Enjoy 80 सीरीज का पहला फोन Enjoy 80 लॉन्च किया है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Huawei Enjoy 80 में 6.67 इंच की LCD HD+ डिस्प्ले दी गई है।
  • Huawei Enjoy 80 के रियर में 50 मेगापिक्सल का सिंगल प्राइमरी कैमरा है।
  • Huawei Enjoy 80 में 40W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,620mAh की बड़ी बैटरी है।
50MP कैमरा, 6620mAh बैटरी के साथ Huawei Enjoy 80 लॉन्च, जानें फीचर्स

Huawei Enjoy 80 में 6.67 इंच की LCD HD+ डिस्प्ले है।

Photo Credit: Huawei

Huawei ने आधिकारिक तौर पर चीनी बाजार में Huawei Enjoy 80 सीरीज का पहला फोन Enjoy 80 लॉन्च किया है। हालांकि, यह 5G का सपोर्ट नहीं करता है, लेकिन यह डिवाइस किफायती कीमत पर बेहतरीन फीचर्स प्रदान करता है। Enjoy 80 में 6.67 इंच की LCD HD+ डिस्प्ले दी गई है। Enjoy 80 के रियर में 50 मेगापिक्सल का सिंगल प्राइमरी कैमरा है। यहां हम आपको Huawei Enjoy 80 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Huawei Enjoy 80 Price


Huawei Enjoy 80 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 युआन (लगभग 14,046 रुपये), 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 1,399 युआन (लगभग 16,344 रुपये) और 8GB + 512GB वेरिएंट की कीत 1,699 युआन (लगभग 19,834 रुपये) है। Enjoy 80 चार कलर ऑप्शन जैसे कि स्काई ब्लू, स्काई व्हाइट, याओजिन ब्लैक और वाइल्डरनेस ग्रीन में उपलब्ध है। यह फोन चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।


Huawei Enjoy 80 Specifications


Huawei Enjoy 80 में 6.67 इंच की LCD HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1604 x 720 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर है। Enjoy 80 में Kirin 710A प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन HarmonyOS 4.0 पर काम करता है। इसमें 8GB रैम और 512GB तक स्टोरेज दी गई है। Enjoy 80 में 40W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,620mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Enjoy 80 के रियर में 50 मेगापिक्सल का सिंगल प्राइमरी कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 रेटिंग दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 5, NFC, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और आईआर बैलस्टर शामिल हैं। फोन में क्विक एक्सेस के लिए साइड में एक स्पेशल एन्जॉय एक्स की भी है। स्टैंडर्ड वर्जन की मोटाई 8.25 मिमी है और इसका वजन 203 ग्राम है, जबकि प्लेन लैदर का वर्जन की मोटाई 8.33 मिमी और वजन 206 ग्राम है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »