गूगल ने जैसे ही एंड्रॉयड 7.0 नूगा का फाइनल बिल्ड रिलीज़ किया तो इस दौरान एचटीसी ने बताया था कि एचटीसी 10, एचटीसी वन एम9 और एचटीसी वन ए9 को यह अपडेट चौथी तिमाही में मिलेगा। कंपनी ने अपने वादे को निभाते हुए एचटीसी एम9 यूज़र के लिए लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्ज़न रोल आउट कर दिया है।
एचटीसी ने अपने सोशल मीडिया चैनल के ज़रिए जानकारी दी कि एचटीसी वन एम9 को जल्द ही अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा। वहीं, जिन ग्राहकों के पास लॉक वर्ज़न है उन्हें साल के अंत से पहले अपडेट मिलने की संभावना बेहद ही कम है। यह अपडेट ओटीए के तौर पर जारी होगी। अपडेट के बारे में खुद जांच करने के लिए आपको सेटिंग्स मेन्यू में जाना होगा।
पिछले हफ्ते, एचटीसी 10 के अनलॉक्ड वर्ज़न को एंड्रॉयड 7.0 नूगा का अपडेट मिलना शुरू हुआ था। इसका मतलब है कि एचटीसी वन ए9 एक मात्र फोन है जिसे नूगा का अपडेट अभी तक नहीं मिला है। वैसे, कंपनी अब तक कई बार अपने वादों पर खरे रहने में कामयाब नहीं रही है, जिसे मार्च में किया गया था।
याद रहे कि एचटीसी वन ए9 स्मार्टफोन को लॉन्च करते वक्त कंपनी ने इन स्मार्टफोन के अनलॉनक्ड वर्ज़न को नेक्सस डिवाइस को अपडेट मिलने के 15 दिन के अंदर अपडेट देने का बड़ा दावा किया था। लेकिन इतना साफ है कि कंपनी इस वादे को निभा नहीं पाई।
अब तो यही उम्मीद की जा सकती है कि एचटीसी चुनिंदा स्मार्टफोन के लिए नूगा अपडेट रिलीज़ करने के वादे को निभाती रहेगी। अब जब 2017 इतने करीब है तो एचटीसी वन ए9 को भी जल्द ही अपडेट मिलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।