यह कहना गलत नहीं होगा कि एचटीसी वन ए9 का डिज़ाइन काफी हद तक ऐप्पल के आईफोन 6/6एस जैसा है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने के बाद दुनिया भर में ग्राहकों समेत क्रिटिक्स ने भी कहा था कि कुछ छोटे बदलावों के अलावा यह फोन बिल्कुल आईफोन 6/6एस की तरह दिखता है। अगर खबरों को सच माना जाए तो, एचटीसी वन ए9 के अपग्रेडेड वेरिएंट में ना केवल यही डिज़ाइन होगा बल्कि इसे ऐप्पल की आईफोन सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन की तरह नाम दिया जा सकता है।
एचटीसी से जुड़े एक सूत्र के हवाले से इवान ब्लास ने बताया एचटीसी वन ए9 स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वेरिएंट जर्मनी में आयोजित होने वाले आईएफए से एक दिन पहले लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन को एचटीसी वन ए9एस नाम दिया जाएगा। वेंचर बीट पर दी गई लीक तस्वीरों के मुताबिक, कैमरा लेंस, फ्लैश और सेंसर की रीपोजीशन के अलावा स्मार्टफोन का बाकी हार्डवेयर का डिजाइन बिल्कुल पिछले फोन की तरह है।
फोन के अगले हिस्से में एचटीसी ब्रांडिंग नहीं दिख रही है। और लीक तस्वीरों से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड और ब्लूइश सिल्वर कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर लीक में अब तक बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इस स्मार्टफोन के 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आने की उम्मीद है।
एचटीसी वन ए9एस कंपनी एक सितंबर को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, लीक हुई जानकारी पर अभी पूरी तरह से भरोसा नहीं कर सकते क्योंकि कंपनी ने किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन