इस हफ्ते की शुरुआत में
खबर आई थी कि गूगल ने इस साल के दो नेक्सस स्मार्टफोन के लिए एचटीसी के साथ समझौता किया है। अब एचटीसी की योजना की जानकारी रखने वाले एक टिप्सटर ने इस कयास के समर्थन में नया दावा किया है। टिप्सटर ने दो आंतरिक कोडनेम का खुलासा किया है जिन्हें एचटीसी के दोनों नेक्सस हैंडसेट का माना जा रहा है।
रॉम डेवलपर LlabTooFeR ने मंगलवार को
ट्वीट किया कि 5 इंच वाले एचटीसी नेक्सस डिवाइस का कोडनेम T50 है और 5.5 इंच डिस्प्ले वाले का टी55। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन के बारे में कोई और जानकारी नहीं उपलब्ध है।
गौर करने वाली बात है कि एचटीसी ने इससे पहले भी नेक्सस डिवाइस बनाए हैं। कंपनी ने गूगल के साथ पार्टनरशिप में 2014 में 9 इंच डिस्प्ले वाला नेक्सस 9 टैबलेट पेश किया था। याद दिला दें कि दोनों कंपनियों ने जनवरी 2010 में साथ मिलकर पहला नेक्सस डिवाइस नेक्सस वन पेश किया था। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 2.2 फ्रॉयो पर चलता है।
गूगल ने अब तक अपने नए नेक्सस स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए अलग-अलग कंपनियों के साथ समझौता किया है। कंपनी ने सैमसंग के साथ मिलकर नेक्सस एस और नेक्सस 10 लॉन्च किया था। एलजी ने गूगल के लिए नेक्सस 5 और नेक्सस 5एक्स स्मार्टफोन बनाया है। पिछले साल हुवावे ने अमेरिका की इस कंपनी के लिए नेक्सस 6पी पेश किया। वहीं, 2014 में मोटोरोला के साथ पार्टनरशिप में नेक्सस 6 हैंडसेट को पेश किया गया।
अगर यह दावे सही साबित होते हैं तो एचटीसी का एक बार फिर आकर्षण का केंद्र बनना तय है। हाल के दिनों में ताइवान की इस कंपनी के लिए स्मार्टफोन बेचना घाटे का व्यवसाय रहा है। कंपनी के आर्थिक आंकड़ें बेहद ही निराश करने वाले रहे हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: