भारत मे One ME Dual SIM हैंडसेट लॉन्च करने के कुछ दिनों के अंदर ही HTC ने गुरुवार को Desire 826 स्मार्टफोन पेश किया। इस फोन की कीमत 26,900 रुपये है। The HTC Desire 826 Dual SIM स्मार्टफोन महीने के अंत तक बड़े रिटेलरों के पास उपलब्ध हो जाएगा। वहीं, अन्य देशों में यह फोन आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि 25,990 रुपये की कीमत वाला HTC Desire 826 का सिंगल सिम मॉडल अप्रैल महीने में लॉन्च किया जा चुका है।
सिंगल सिम और डुअल सिम Desire 826 के फीचर लगभग एक जैसे हैं, दोनों में सिर्फ सिम स्लॉट का फर्क है, जो नाम से ही साफ है।
HTC Desire 826 Dual SIM में Android 5.0 Lollipop ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इसके ऊपर कंपनी ने HTC Sense UI दिया है। फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी (1080x1920 pixels) डिस्प्ले है।
फोन की स्मूथ रनिंग के लिए octa-core (1.5GHz quad-core और 1.0GHz quad-core) 64-bit Qualcomm Snapdragon 615 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ में है Adreno 405 GPU और 2जीबी का रैम। फोन में 13 मेगापिक्सल (f/2.2) का रियर कैमरा है, जिसके साथ है 28mm का लेंस, BSI सेंसर और एलईडी फ्लैश। फोन में 4 अल्ट्रापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। Desire 826 की 16जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Desire 826 Dual SIM स्मार्टफोन में 4जी LTE, ब्लूटूथ 4.0, Wi-Fi, GPS/ A-GPS और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। हैंडसेट में 2600mAh की बैटरी है। हाल में लॉन्च हुए अन्य HTC स्मार्टफोन की तरह Desire 826 में HTC's Dot View के लिए सपोर्ट है। हैंडसेट का ब्लू लैगून और व्हाइट बर्च कलर वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध होगा। म्यूजिक लवर्स के लिए Desire 826 Dual SIM में Dolby Audio के डुअल फ्रंट फेसिंग स्टीरियो स्पीकर हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें