ताइवान की मोबाइल निर्माता कंपनी एचटीसी (HTC) ने अपने डिजायर (Desire) सीरीज में चार और हैंडसेट पेश किए हैं। कंपनी ने अमेरिका में डिजायर 520 (Desire 520), डिजायर 526 (Desire 526), डिजायर 626 (Desire 626) और डिजायर 626एस (Desire 626s) स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ये सभी हैंडसेट अमेरिका के कई नामी प्रीपेड और पोस्टपेड टेलीकॉम प्रोवाइडर के साथ उपबल्ध होंगे।
हालांकि, कंपनी ने अभी तक हैंडसेट की कीमत का खुलासा नहीं किया है, पर यह जानकारी जरूर दी है कि टेलीकॉम कंपनियां इस हफ्ते से हैंडसेट रिलीज करना शुरू कर देंगी और यह आने वाले महीने में जारी रहेगा। कंपनी ने जोर देकर कहा है कि नए Desire स्मार्टफोन में कंपनी के फ्लैगशिप डिवाइस (HTC One M9) के कई फीचर को शामिल किया गया है और इनकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है।
गौरतलब है कि HTC ने इस साल की शुरुआत में Desire 626 हैंडसेट को ताइवान में लॉन्च किया था। हालांकि, ये मॉडल अमेरिका में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन से काफी अलग है।
एचटीसी डिजायर 520 (HTC Desire 520) एचटीसी डिजायर 526 (HTC Desire 526), एचटीसी डिजायर 626 (यूएस) (HTC Desire 626 US) और एचटीसी डिजायर 626एस (HTC Desire 626s), इन सभी हैंडसेट में 1.1GHz Qualcomm Snapdragon 210 quad-core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ये 4G LTE कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। सभी हैंडसेट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप (Android 5.1 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे और इसके ऊपर कंपनी के Sense 7 UI का इस्तेमाल किया गया है। HTC थीम्स, HTC ब्लिंकफीड और HTC सेंस होम एप्लिकेशन हैंडसेट में प्रीलोडेड होंगे। सभी स्मार्टफोन में 2000mAh की बैटरी है। हैंडसेट माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आएंगे। इनमें 2TB तक के एसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। सभी डिवाइस में वाई-फाई 802.11 b/g/n और ब्लूटूथ 4.1 कनेक्टिविटी फीचर भी मौजूद हैं।
HTC Desire 520 में 4.5 इंच (480x854 pixels) का डिस्प्ले है और एक नैनो-सिम को सपोर्ट करता है। हैंडसेट के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इसमें 1GB का रैम (RAM), 8GB की इनबिल्ट स्टोरेज, एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दूसरी तरफ, HTC Desire 526 में 4.7 इंच का qHD (540x960 pixels) डिस्प्ले और 1.5GB का RAM है। Desire 526 स्मार्टफोन के बाकी स्पेसिफिकेशन Desire 520 के जैसे ही हैं।
HTC Desire 626 (US) और Desire 626s हैंडसेट के कुछ स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। दोनों हैंडसेट में 5 इंच का एचडी (720x1280 pixels) डिस्प्ले और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। हालांकि, Desire 626 (US) में 1.5GB का RAM है और Desire 626s में 1GB का। Desire 626 (US) में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जबकि Desire 626s में 2 मेगापिक्सल का। Desire 626 (US) की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है और Desire 626s की 8GB।
HTC Desire 626 (US) और HTC Desire 626s हैंडसेट डुअल कलर कॉम्बिनेशन में उपलब्ध होंगे, जिसमें मार्शमैलो व्हाइट, ग्रे लावा, ब्लू लगून, मरिन व्हाइट और व्हाइट बर्च शामिल हैं। HTC Desire 526 स्मार्टफोन स्टील्थ ब्लैक कलर और HTC Desire 520 स्टील ग्रे कलर में आएगा।