एचटीसी 10, वन एक्स9, डिज़ायर 628 डुअल सिम और डिज़ायर 825 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

विज्ञापन
अभिनव लाल, अपडेटेड: 26 मई 2016 12:54 IST
गुरुवार को ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एचटीसी ने भारत में सात नए स्मार्टफोन लॉन्च किए। इसमें कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन एचटीसी 10 और उसका लाइफस्टाइल वेरिएंट भी शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने भारतीय मार्केट में एचटीसी वन एक्स9, डिज़ायर 628, डिज़ायर 630, डिज़ायर 825 और डिज़ायर 830 को भी उतारने की जानकारी दी है।

कंपनी ने बताया है कि स्मार्टफोन की कीमतों का खुलासा लॉन्च की तारीख नजदीक आने पर किया जाएगा। एचटीसी ने इस इवेंट में अपने कंप्यूटर आधारित वर्चुअल रियालिटी हेडसेट एचटीसी वाइव की उपलब्धता की भी जानकारी दी।

एचटीसी 10 लाइफस्टाइल, डिज़ायर 630 और डिज़ायर 830 की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। एचटीसी 10 (कार्बन ग्रे, टॉपाज़ गोल्ड) 52,990 रुपये, वन एक्स9 (कार्बन ग्रे, टॉपाज़ गोल्ड) 25,990 रुपये, डिज़ायर 628 (कोबाल्ट व्हाइट, सनसेट ब्लू) 13,990 रुपये और डिज़ायर 825 हैंडसेट 18,990 रुपये में मिलेगा। ये चारो स्मार्टफोन जून में उपलब्ध होंगे।

एचटीसी ने अपने फ्लैगशिप एचटीसी 10 फोन के साथ एचटीसी 10 लाइफ स्टाइल को लॉन्च किया। एचटीसी 10 और एचटीसी 10 लाइफस्टाइल के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं, लेकिन जो अंतर हैं वो बेहद ही अहम हैं। एचटीसी 10 में स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जबकि एचटीसी 10 लाइफस्टाइल स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ आता है।

भारत में एचटीसी 10 के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। एचटीसी 10 लाइफस्टाइल 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसके अलावा एचटीसी 10 लाइफस्टाइल के रियर कैमरे में सेफायर लेंस का इस्तेमाल किया गया है।
Advertisement

दोनों ही स्मार्टफोन नैनो सिम कार्ड सपोर्ट करते हैं। ये एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित एचटीसी सेंस यूआई पर चलेंगे। इनमें बूमसाउंट स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। एचटीसी 10 और एचटीसी 10 लाइफस्टाइल में 5.2 इंच के क्वाड एचडी (1440x2560 पिक्सल) सुपर एलसीडी 5 डिस्प्ले, 12 अल्ट्रापिक्सल लेज़र ऑटोफोकस कैमरे, डुअल फोन एलईडी फ्लैश, बीएसआई सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, ओआईएस से लैस 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, डीएलएनए, जीपीआरएस/ एज, 3जी और 4जी कनेक्टिविटी व 3000 एमएएच की बैटरी हैं।

एचटीसी वन एक्स9 को सबसे पहले दिसंबर महीने में पेश किया गया था। यह 5.5 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो एक्स10 चिपसेट, 3 जीबी रैम, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 3000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।
Advertisement

एचटीसी डिज़ायर 628 को इस महीने ही अन्य मार्केट में लॉन्च किया गया था। यह 5 इंच के एचडी डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर चिपसेट, 3 जीबी रैम, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 2200 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।
Advertisement

एचटीसी डिज़ायर 630 स्मार्टफोन को इस साल मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में लॉन्च किया गया था। इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 400 चिपसेट, 2 जीबी रैम, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 2200 एमएएच की बैटरी है।

एचटीसी डिज़ायर 825 को भी एमडब्ल्यूसी में डिज़ायर 630 के साथ लॉन्च किया गया था। यह 5.5 इंच के एचडी डिस्प्ले और 2700 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इसके बाकी स्पेसिफिकेसन डिज़ायर 630 वाले ही हैं।
Advertisement

एचटीसी डिज़ायर 830 को इस महीने ही ताइवान में लॉन्च किया गया था। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो एक्स10 चिपसेट और 3 जीबी रैम है। यह ओआईएस से लैस 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 4 अल्ट्रापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को पावर देने का करेगी 2800 एमएएच की बैटरी।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Xiaomi ला रही गजब सिक्योरिटी कैमरा, 2K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ रात में भी मिलेगी क्लियर फुटेज!
#ताज़ा ख़बरें
  1. ISRO का Gaganyaan मिशन 90% पूरा हुआ, जानें स्पेस में कब जाएंगे भारतीय अंतरिक्ष यात्री?
  2. Lava Agni 4 भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिला BIS सर्टिफिकेशन, मिड-रेंज सेगमेंट में मचा सकता है धूम!
  3. RedMagic ने दूसरे ब्रांड्स की उड़ा दी खिल्ली, शेयर किया वीडियो, देखकर आपकी भी हंसी निकल जाएगी!
  4. Oppo Reno 15 में मिल सकता है MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट, 200 मेगापिक्सल रियर कैमरा
  5. YouTube में आया नया फीचर! बचाएगा आपका कीमती समय, जानें कैसे
  6. Starlink सैटेलाइट इंटनेट सर्विस का इंडिया लॉन्च बेहद नजदीक! टेस्टिंग शुरू, इन शहरों में बनेंगे अर्थ स्टेशन
  7. Garmin Venu X1 स्मार्टवॉच लॉन्च, 2 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 8 दिन तक चलती है बैटरी, जानें कीमत
  8. OnePlus Ace 6 में मिलेगा Snapdragon 8 Elite चिपसेट, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  9. Poco F8 Ultra में होगी 16GB रैम के साथ धांसू 6500mAh बैटरी! लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन लीक
  10. Gmail से Zoho Mail में कैसे करें स्विच, ये है आसान तरीका
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.