गुरुवार को ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एचटीसी ने भारत में सात नए स्मार्टफोन लॉन्च किए। इसमें कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन
एचटीसी 10 और उसका लाइफस्टाइल वेरिएंट भी शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने भारतीय मार्केट में एचटीसी वन एक्स9, डिज़ायर 628, डिज़ायर 630, डिज़ायर 825 और डिज़ायर 830 को भी उतारने की जानकारी दी है।
कंपनी ने बताया है कि स्मार्टफोन की कीमतों का खुलासा लॉन्च की तारीख नजदीक आने पर किया जाएगा। एचटीसी ने इस इवेंट में अपने कंप्यूटर आधारित वर्चुअल रियालिटी हेडसेट एचटीसी वाइव की उपलब्धता की भी जानकारी दी।
एचटीसी 10 लाइफस्टाइल, डिज़ायर 630 और डिज़ायर 830 की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। एचटीसी 10 (कार्बन ग्रे, टॉपाज़ गोल्ड) 52,990 रुपये, वन एक्स9 (कार्बन ग्रे, टॉपाज़ गोल्ड) 25,990 रुपये, डिज़ायर 628 (कोबाल्ट व्हाइट, सनसेट ब्लू) 13,990 रुपये और डिज़ायर 825 हैंडसेट 18,990 रुपये में मिलेगा। ये चारो स्मार्टफोन जून में उपलब्ध होंगे।
एचटीसी ने अपने फ्लैगशिप एचटीसी 10 फोन के साथ एचटीसी 10 लाइफ स्टाइल को लॉन्च किया। एचटीसी 10 और एचटीसी 10 लाइफस्टाइल के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं, लेकिन जो अंतर हैं वो बेहद ही अहम हैं। एचटीसी 10 में स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जबकि एचटीसी 10 लाइफस्टाइल स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ आता है।
भारत में एचटीसी 10 के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। एचटीसी 10 लाइफस्टाइल 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसके अलावा एचटीसी 10 लाइफस्टाइल के रियर कैमरे में सेफायर लेंस का इस्तेमाल किया गया है।
दोनों ही स्मार्टफोन नैनो सिम कार्ड सपोर्ट करते हैं। ये एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित एचटीसी सेंस यूआई पर चलेंगे। इनमें बूमसाउंट स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। एचटीसी 10 और एचटीसी 10 लाइफस्टाइल में 5.2 इंच के क्वाड एचडी (1440x2560 पिक्सल) सुपर एलसीडी 5 डिस्प्ले, 12 अल्ट्रापिक्सल लेज़र ऑटोफोकस कैमरे, डुअल फोन एलईडी फ्लैश, बीएसआई सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, ओआईएस से लैस 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, डीएलएनए, जीपीआरएस/ एज, 3जी और 4जी कनेक्टिविटी व 3000 एमएएच की बैटरी हैं।
एचटीसी वन एक्स9 को सबसे पहले दिसंबर महीने में पेश किया गया था। यह 5.5 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो एक्स10 चिपसेट, 3 जीबी रैम, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 3000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।
एचटीसी डिज़ायर 628 को इस महीने ही अन्य मार्केट में लॉन्च किया गया था। यह 5 इंच के एचडी डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर चिपसेट, 3 जीबी रैम, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 2200 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।
एचटीसी डिज़ायर 630 स्मार्टफोन को इस साल मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में लॉन्च किया गया था। इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 400 चिपसेट, 2 जीबी रैम, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 2200 एमएएच की बैटरी है।
एचटीसी डिज़ायर 825 को भी एमडब्ल्यूसी में डिज़ायर 630 के साथ लॉन्च किया गया था। यह 5.5 इंच के एचडी डिस्प्ले और 2700 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इसके बाकी स्पेसिफिकेसन डिज़ायर 630 वाले ही हैं।
एचटीसी डिज़ायर 830 को इस महीने ही ताइवान में लॉन्च किया गया था। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो एक्स10 चिपसेट और 3 जीबी रैम है। यह ओआईएस से लैस 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 4 अल्ट्रापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को पावर देने का करेगी 2800 एमएएच की बैटरी।