Honor ने बीते साल सितंबर में भारत में Honor 200 Lite पेश किया था और तब से अब तक ब्रांड ने भारतीय बाजार में कोई नया फोन लॉन्च नहीं किया है। हालांकि, आज ब्रांड ने अमेजन पर अपने लैंडिंग पेज को लाइव करके एक नए डिवाइस के लॉन्च की जानकारी प्रदान की है। हालांकि, पेज से फोन के नाम का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन टीजर इमेज से पता चला है कि कंपनी इस महीने बीते साल के Honor X9b 5G के अपग्रेड के तौर पर Honor X9c 5G की घोषणा करने की तैयारी कर रही है। आइए Honor के आगामी फोन के बारे में जानते हैं।
Honor X9c 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च
Honor X9c 5G की अमेजन पेज पर
उपलब्ध फोटो से पता चला है कि इसमें OIS+EIS सपोर्ट के साथ प्राइमरी कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली एक बड़ी बैटरी है। इसके रियर में एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल और फ्रंट में एक कर्व्ड कॉर्नर वाली स्क्रीन है। डिजाइन काफी हद तक Honor X9c 5G फोन से मेल खाता है, जो नवंबर 2024 में मलेशिया में लॉन्च हुआ था। टिपस्टर पारस गुगलानी के अनुसार, फोन भारत में 15 फरवरी को पेश हो जाएगा।
Honor X9c 5G Specifications
मलेशिया में
Honor X9c के 12GB + 256GB वेरिएंट को MYR 1,499 (लगभग 28,700 रुपये) और 12GB + 512GB वेरिएंट को MYR 1,699 (लगभग 32,500 रुपये) में
लॉन्च किया गया था। Honor X9c में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,224 x 2,700 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4000 निट्स तक ब्राइटनेस है। इस फोन में Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 के साथ आया है। X9c में 6,600mAh की बैटरी दी गई है जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप के लिए Honor X9c के रियर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर और एक 5 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन डस्ट और 360 डिग्री वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP65M रेटिंग से लैस है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, OTG, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल हैं।