Honor Win में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट आ सकता है।
Honor Win में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर होगा।
Photo Credit: CNMO
Honor ने अपने आगामी स्मार्टफोन में डिजाइन में एक यूनीक एलिमेंट का इस्तेमाल किया है। कंपनी जल्द ही Honor Win नाम से एक स्मार्टफोन मार्केट में पेश करने वाली है जिसके कैमरा मॉड्यूल में पंखा भी लगा है! जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। Honor Win के कैमरा मॉड्यूल में कंपनी ने कूलिंग फैन लगा दिया है जो इसे ठंडा रखने का काम भी करेगा। आइए जानते हैं इस खास डिजाइन के बारे में कुछ रोचक बातें।
Honor Win कंपनी का अगला स्मार्टफोन होने वाला है जिसके कैमरा रिंग्स में एक पंखा भी लगा है। यह मिडरेंज फोन एक यूनीक डिजाइन और फीचर के साथ मार्केट में कुछ अलग करने जा रहा है। CNMO.com के अनुसार, Honor Win के रेंडर्स लीक हुए हैं जिनमें इसके कैमरा मॉड्यूल के एक रिंग में फैन लगा है।
कैमरा मॉड्यूल हॉरिजॉन्टल मैक्स स्टाइल में है जिसमें तीन कैमरा लगे हैं। लेकिन चौथे रिंग में एक कूलिंग फैन दिख रहा है। मॉड्यूल में एक LED फ्लैश लाइट को भी जगह दी गई है। साथ ही यहां पर WIN ब्रांडिंग भी नजर आ रही है। कंपनी का यह डिजाइन काफी दुर्लभ है जो अभी तक गेमिंग फोन्स में भी पॉपुलर नहीं है, जिनको बहुत ज्यादा कूलिंग की जरूरत होती है। तो क्या यह फोन एक गेमिंग फोकस्ड फोन होगा? बहरहाल, इस सवाल का जवाब अभी आने वाले समय के भरोसे है जब कंपनी फोन को लेकर अधिकारिक घोषणा करेगी।
Honor Win के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कहा जाए तो कई लीक्स में फोन के अंदर Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट होने की बात कही गई है। फोन में 2 कोर और 6 कोर कॉम्बिनेशन चिपसेट होगा जिसमें दो कोर 4.6GHz तक क्लॉक किए गए मिल सकते हैं। इसमें 6.83 इंच का फ्लैट डिस्प्ले आ सकता है जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन होगा। फोन में मेटल का फ्रेम देखने को मिल सकता है। सिक्योरिटी के लिए डिवाइस में 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर आ सकता है। साथ ही इसमें जबरदस्त वाटर रसिस्टेंस फीचर बताया गया है।
Honor Win के कैमरा स्पेसिफिकेशंस के बारे में कहा गया है कि फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर होगा। इसकी बैटरी 10,000mAh तक हो सकती है। साथ में 100W फास्ट चार्जिंग आने की संभावना है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी