Honor V40 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन कथित रूप से लीक हो गए हैं। यह फोन पिछले साल अक्टूबर से सुर्खियों में बना हुआ है, जिसे लेकर कहा जा रहा था कि इसे साल 2020 के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वहीं, अब हॉनर वी40 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है, जहां से पता चला है कि यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप, मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000प्लस प्रोसेसर और 4,000 एमएएच की बैटरी से लैस होगा। फिलहाल, कंपनी ने हॉनर वी40 से संबंधित कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है और न ही कंपनी ने इसके लॉन्च को लेकर कुछ बताया है।
Honor V40 specifications (expected)
चीनी पब्लिकेशन
MyDrivers की रिपोर्ट के अनुसार, Honor V40 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आधारित Magic UI 4.0 पर काम करेगा। इसके अलावा इसमें 6.72 इंच ओलेड डिस्प्ले के साथ 2,676x1,236 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलेगा। यह फोन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 300 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट के साथ आ सकता है। हॉनर वी40 में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000प्लस प्रोसेसर मिलेगा, जो कि 5जी सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 8 जीबी LPDDR4x रैम और दो UFS 2.1 स्टोरेज ऑप्शन 128 जीबी और 256 जीबी मिलेंगे जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए हॉनर वी40 फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल या फिर 64 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा मौजूद होगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 32 मेगापिक्सल का और दूसरा 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
हॉनर वी40 फोन 4,000 एमएएच की बैटरी से लैस हो सकता है, जिसके साथ 66 वॉट फास्ट चार्जिंग और 45 वॉट फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसमें यूएसबी टाइप-सी भी दिया जा सकता है। साइट के अनुसार, फोन का डायमेंशन 163.32x74.08x7.85mm होगा।
चार्जिंग स्पीड की बात करें, तो वीबो पर टिप्सटर के
अनुसार, हॉनर वी40 फोन को कथित रूप से वायरलेस चार्जिंग के लिए TUV Rheinland सर्टिफिकेशन मिल चुका है। टीयूवी रीनलैंड लिस्टिंग में हॉनर वी40 फोन 50 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। हालांकि, स्किमैटिक में 45 वॉट का उल्लेख किया गया है।
फिलहाल, Honor ने फोन लॉन्च के बारे में किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। पहले कहा जा रहा था कि इसे नवंबर 2020 तक
लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं, वहीं फिर कहा गया ये दिसंबर 2020 में
लॉन्च होगा।