हुवावे टर्मिनल के हॉनर ब्रांड ने गुरुवार को भारत में अपना नया हॉली 4 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। नया हॉनर हॉली 4 प्लस स्मार्टफोन,
अक्टूबर में लॉन्च हुए हॉनर हॉली 4 का अपग्रेड वेरिएंट है।
Honor Holly 4 Plus की कीमत 13,999 रुपये है और इसकी बिक्री शुक्रवार से देशभर के हॉनर पार्टनर स्टोर के जरिए होगी। कंपनी ने पुष्टि की है कि नई हॉली सीरीज़ के स्मार्टफोन ऑफलाइन एक्सक्लूसिव होंगे। चीनी कंपनी ने जोर देते हुए कहा कि ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी देश में नए सर्विस स्टोर भी खोल रही है।
कंपनी फोन के रियर कैमरे को कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी के तौर पर प्रमोट कर रही है जिसमें 1.25 माइक्रोन सेंसर है। इसके अलावा कैमरा ऐप में स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स और प्रो मोड दिए गए हैं।
हॉनर हॉली 4 प्लस स्मार्टफोन को युवा यूज़र को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसमें एक मेटल बॉडी है। फोन की मोटाई 8.2 मिलीमीटर है और इसमें एक 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट में रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह फोन ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके अलावा फोन में एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी दिया जाएगा। हॉनर हॉली 4 प्लस में एक 4000 एमएएच नॉन-रिमूवेबल बैटरी है जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि इसे 20 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा। डुअल-सिम वाले हॉनर हॉली 4 प्लस में एक 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस है। डिवाइस में एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है। इस फोन में 32 जीबी स्टोरेज है और 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मिलता है। फोन में एक 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है जबकि फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।