Honor की ओर से अपकमिंग स्मार्टफोन Honor 400 Lite कथित तौर पर रेंडर्स के साथ लीक हो गया है। Honor 400 Lite में तीन कलर वेरिएंट्स देखने को मिल सकते हैं। फोन के डिजाइन को लेकर खासतौर पर चर्चा है। इसके फ्रंट में पिल-शेप कटआउट देखने को मिल सकता है। जबकि रियर में डुअल कैमरा सेटअप होगा। दोनों कैमरा के बराबर में फ्लैश यूनिट मिल सकती है। फोन का खास फीचर इसका एक डेडीकेटेड कैमरा बटन होगा जो कि
iPhone में मिलने वाले कैमरा बटन की तरह ही काम करेगा। आइए जानते हैं डिटेल्स।
Honor 400 Lite के लॉन्च से पहले इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण डिटेल्स लेटेस्ट लीक में सामने आए हैं। फोन हंगरी के रिटेलर लिस्टिंग (
via) के माध्यम से लीक हो गया है जिसमें इसके कलर ऑप्शंस और डिजाइन का पता चलता है। लिस्टिंग में जो डिजाइन सामने आया है उसे देखकर पता चलता है कि फोन में फ्रंट साइड में पिल-शेप कटआउट देखने को मिलेगा। रियर में इसका डुअल कैमरा सेटअप दिख रहा है जिसके ऊपरी बाएं कोने पर LED फ्लैश मौजूद है।
Honor 400 Lite के दाहिने स्पाइन पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मौजूद होंगे। यहां पर कंपनी ने iPhone की तर्ज पर एक खास कैमरा बटन दिया है। Honor 400 Lite के स्पेसिफिकेशंस भी इस लिस्टिंग में मेंशन किए गए हैं।
Honor 400 Lite में 6.7 इंच डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 5G कनेक्टिविटी भी मेंशन है। यह 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। हाल ही में फोन को गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में स्पॉट किया गया था। Google लिस्टिंग में पता चलता है कि फोन में MediaTek Dimensity 7025 चिपसेट होगा। यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 के साथ आने वाला है।
फोन में 108MP का मेन कैमरा होगा। फ्रंट कैमरा के बारे में अभी तक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लिस्टिंग कहती है कि डिवाइस तीन कलर वेरिएंट्स में आएगा। इसमें ब्लैक, सिल्वर, और टर्कोइज शेड्स शामिल होंगे। फोन के 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 138,280 HUF (लगभग 33,000 रुपये) हो सकती है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी तक पुख्ता रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन रिटेलर लिस्टिंग में फोन का नजर आना बताता है कि यह जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है।