Honor 30 सीरीज़ लम्बे वक्त से सुर्खियों में छाई हुई है, और अब इस सीरीज़ के एक फोन से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। खबरों की मानें तो यह इस सीरीज़ का पहला फोन हो सकता है, जिसकी जानकारी चीन की 3C मोबाइल सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुई है। साइट की मानें तो Honor 30S में 5जी सपोर्ट होगा। यह मिड-रेंज किरिन 820 चिपसेट के कारण संभव हो पाएगा। इस लिस्टिंग में यह भी दावा किया गया है कि फोन में 40 वॉट फास्ट चार्जिंग और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके अलावा एक नया रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) भी सामने आया है, जिसमें फोन का रियर कैमरा सेटअप साफ देखा जा सकता है। फोन की कीमत क्या होगी? इस संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। 3सी वेबसाइट की लिस्टिंग से साफ है कि फोन लॉन्च होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे।
GSMArena ने Honor 30S के बारे में यह जानकारी हासिल की है। इनकी रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हॉनर 30 लाइनअप मार्च के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। संभव है कि हॉनर 30एस इस सीरीज़ का एक मात्र फोन हो, या इसके अलावा इस सीरीज़ में कई फोन लॉन्च किए जाएंगे। 3सी की लिस्टिंग में 5जी सपोर्ट का उल्लेख है। इससे इशारा मिलता है कि यह फोन Huawei के नए मिड-रेंज 5जी किरिन 820 प्रोसेसर के साथ आएगा। इस प्रोसेसर का सीधा मुकाबला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 सीरीज़ चिपसेट से होगा, यह भी 5जी के साथ आने वाला एक मिड-रेंज प्रोसेसर है।
हॉनर 30एस में 40 वॉट फास्ट चार्जिंग होने की भी बात कही गई है, जिसके साथ 10वी और 4ए कॉन्फिग्रेशन होगा। इस रिपोर्ट में एक साफ रेंडर को भी शामिल किया गया है, जो कि पिछले रेंडर की तरह नहीं है जिसमें कैमरा सेक्शन को पूरी तरह से ब्लैक-आउट किया गया था। इस नए रेंडर में हॉनर 30एस का रंग पुराने रेंडर के रंग जैसा ही है, बस इस बार फोन के चारों कैमरा का लेआउट साफ देखा जा सकता है। हालांकि, यह बताना मुश्किल है कि यह सेंसर कौन-से हैं और इसमें कोई ऑटो-फोकस या फिर डेप्थ कैलकुलेशन है या नहीं। इस फोन का आयताकार कैमरा कटआउट सैमसंग के नए डिज़ाइन ट्रेंड की याद दिलाता है, जो इन दिनों कंपनी की गैलेक्सी ए और गैलेक्सी एम सीरीज़ के साथ फ्लैगशिप गैलेक्सी एस20 सीरीज़ का हिस्सा है।
अगर तस्वीर को पास से देखा जाए, तो बायीं तरफ वॉल्यूम बटन के ठीक नीचे एक थोड़ी जगह छोड़ी हुई नजर आएगी। संभवतः यह फोन के बगल में दिया हुआ फिंगरप्रिंट सेंसर और पावर बटन हो। अगर यह अनुमान सही साबित होता है तो हमारी गणना के अनुसार फोन में एमोलेड स्क्रीन की जगह एलईडी स्क्रीन दी जाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।