Honor 30 स्मार्टफोन 15 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। इसकी जानकारी कंपनी पहले से ही चीनी माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo के जरिए दे चुकी है। हॉनर 30 को पहले सोनी के 50-मेगापिक्सल के IMX700 कैमरे के साथ आने की अफवाह थी। अब हॉनर 30 के कैमरा मॉड्यूल की एक तस्वीर पर आधारित एक रिपोर्ट ने इस अटकल को और हवा दे दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अटकले सही हो सकती है कि Honor 30 स्मार्टफोन 50-मेगापिक्सल का सोनी कैमरा स्पोर्ट करे। तस्वीर एक डुअल कैमरा फ्लैश के साथ एक क्वाड कैमरा सेटअप दिखाती है, साथ ही Huawei P40 Pro पर भी देखा गया ऑक्टा पीडी ऑटोफोकस जैसा फीचर शामिल होने की इशारा करती है।
GSMArena के लोगों ने Honor 30 का कैमरा मॉड्यूल दिखाते हुए एक
तस्वीर लीक की है। तस्वीर के अनुसार, हॉनर 30 क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा रिजॉल्यूशन वाला कस्टम कैमरा सेंसर यानी 50-मेगापिक्सल Sony IMX700 सेंसर शामिल होगा। हम तस्वीर की प्रामाणिकता को स्वतंत्र रूप से वेरिफाई नहीं कर सके, लेकिन यदि यह सच है, तो यह Honor 30 के कैमरा सेटअप को बेस्ट स्मार्टफोन कैमरा सेटअप में से एक बना सकता है।
Sony IMX700 सेंसर के अलावा, तस्वीर यह भी इशारा देती है कि हॉनर 30 पर क्वाड कैमरा सेटअप, एक पेरिस्कोप लेंस और ऑक्टा पीडी ऑटोफोकस फीचर शामिल होगा, जो इससे पहले
हुआवे पी40 प्रो पर भी देखा गया है।
अन्य चीजें जो तस्वीर से समझी जा सकती थीं कि Honor 30 के टॉप पर दी गई एंटेना लाइनों के साथ एक मेटल फ्रेम हो सकता है। इसमें एक माइक्रोफोन को फ्रेम के ऊपर देखा जा सकता है। इसके साथ एक IR ब्लास्टर जैसा प्रतित होता सेंसर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी हो सकता है।
Honor ने घोषणा की है कि कंपनी हॉनर 30 सीरीज़ के स्मार्टफोन को 15 अप्रैल को लॉन्च करेगी। पिछली कुछ रिपोर्ट को सच माने तो हॉनर 30 सीरीज़ में Honor 30 और Honor 30 Pro शामिल होंगे।