HMD Vibe 2 लॉन्च होगा 8GB रैम, 5000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ!

HMD Vibe 2 में 6.67 इंच का OLED पैनल दिया जा सकता है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • फोन में 5000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है।
  • जिसके साथ में 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
  • फोन ऑउट ऑफ द बॉक्स Android 15 के साथ आने वाला है।
HMD Vibe 2 लॉन्च होगा 8GB रैम, 5000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ!

HMD Vibe में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है।

HMD कथित रूप से नए स्मार्टफोन HMD Vibe 2 पर काम कर रही है जिसके स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। यह फोन इससे पहले आए HMD Vibe का सक्सेसर होगा। HMD Vibe 2 एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा लेकिन पुराने मॉडल से कई अपग्रेड्स लेकर आएगा। फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट से लैस होकर आ सकता है। फोन में 8GB रैम होगी। यह माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को एक्सपेंड कर सकेगा। आइए जानते हैं सभी खास बातें इस अपकमिंग फोन के बारे में। 

HMD Vibe 2 जल्द ही मार्केट में पेश होने वाला है। लॉन्च से पहले फोन के सभी मेन स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं। HMD Meme की ओर से ये स्पेसिफिकेशंस शेयर किए गए हैं। HMD Vibe 2 में 6.67 इंच का OLED पैनल होगा। इसमें फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन देखने को मिल सकता है। फोन 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस होगा। HDR10 का सपोर्ट भी इसमें बताया गया है। 

HMD फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आ सकता है जिसके साथ में 8GB रैम, और 256GB स्टोरेज होगी। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।  

कैमरा की बात करें तो फोन में मेन सेंसर 50MP का होगा। साथ में 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर यहां दिया जा सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। जिसके साथ में 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। फोन ऑउट ऑफ द बॉक्स Android 15 के साथ आने वाला है। 

इससे पहले आए HMD Vibe की बात करें तो फोन में 6.55 इंच का डिस्प्ले दिया गया था। फोन में 3 जीबी, या 6 जीबी रैम का ऑप्शन मिलता है। यह 4000mAh बैटरी के साथ आता है। जिसके साथ में 10W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। अपकमिंग Vibe 2 तुलनात्मक रूप से बड़े अपग्रेड्स के साथ आने वाला है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इन स्पेसिफिकेशंस की अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »