HMD जल्द ही HMD-ब्रांडेड स्मार्टफोन को पेश करेगी, इसकी पुष्टि फरवरी में हुई थी। अब ऐसा लग रहा है कि HMD Pulse मार्केट में आने वाले पहले HMD फोन में से एक हो सकता है। लोकप्रिय टिपस्टर ओनलीक्स के साथ MySmartPrice की एक नई रिपोर्ट में HMD Pulse के फोटो और स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। यहां हम आपको HMD Pulse स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
HMD Pulse डिजाइन
HMD Pulse के लीक हुए रेंडर से पता चला है कि इसमें फ्रंट में एक पंच होल स्क्रीन है। फोन के बैक पैनल पर ऊपरी बाएं कॉर्नर पर ब्लैक कलर का ड्यूल कैमरा मॉड्यूल और सेट्रर में HMD ब्रांडिंग के साथ एक सामान्य लुक मिलता है। फोटो से पता चला है कि फोन तीन कलर्स में जैसे कि ब्लैक, ब्लू और पिंक उपलब्ध होगा।
HMD Pulse के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
रिपोर्ट से पता चला है कि
HMD Pulse में 6.56 इंच की IPS LCD डिस्प्ले होगी, जिसका एचडी + रेजॉल्यूशन है। यह फोन Unisoc T606 चिपसेट से लैस होगा। इस स्मार्टफोन में 4GB RAM और 8GB RAM दी जाएगी। HMD Pulse आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 14 ओएस के साथ आएगा। इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी, लेकिन इसकी चार्जिंग कैपेसिटी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
यह अनुमान लगाया गया है कि HMD Pulse दो अन्य मॉडल, जैसे Pulse+ औरPulse Pro से जुड़ जाएगा। इन वेरिएंट्स की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। ब्रांड कथित तौर पर HMD Legend, Legend+ और Legend Pro स्मार्टफोन भी तैयार कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, HMD इस साल जुलाई में बार्बी-थीम वाले फ्लिप फोन के साथ Pulse और Legend सीरीज को पेश कर सकता है।